Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'अफगानिस्तान से बुर्के में छिपकर भागा था लादेन' पूर्व CIA अधिकारी का खुलासा

    Updated: Sat, 25 Oct 2025 02:14 PM (IST)

    एक पूर्व सीआईए अधिकारी ने ओसामा बिन लादेन के अफगानिस्तान से भागने के तरीके का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि लादेन कैसे अफगानिस्तान के तोरा-बोरा से महिला के वेश में भाग निकला था। अमेरिकी सेना के सेंट्रल कमांड के कमांडर का अनुवादक वास्तव में अल कायदा का ऑपरेटिव था, जिसने लादने को अफगानिस्तान से भगाने में मदद की थी।  

    Hero Image

    अफगानिस्तान से कैसे मुंह छिपाकर भागा ओसामा बिन लादेन? (फाइल फोटो जागरण)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के न्यूयार्क शहर में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमला करने वाले खूंखार आतंकी संगठन अल-कायदा के संस्‍थापक ओसामा बिन लादेन को लेकर सीआईए के पूर्व अधिकारी जॉन किरियाको ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि लादेन को पकड़ने के लिए अमेरिकी सेना को काफी मशक्‍कत करनी पड़ी। लेकिन वो एक महिला के वेश में बुर्के में अपना मुंह छिपाकर भाग गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिकी खुफिया एजेंसी, सीआईए के पूर्व अधिकारी जॉन किरियाको ने बताया कि ओसामा बिन लादेन, जो 11 सितंबर, 2001 के आतंकवादी हमलों के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए सर्वाधिक वांछित आतंकवादी था, एक महिला के वेश में तोरा बोरा पहाड़ियों से भागा था।

    एएनआई को दिए साक्षात्कार में, किरियाको ने यह भी बताया कि अमेरिकी सेना के सेंट्रल कमांड के कमांडर का अनुवादक वास्तव में अल कायदा का ऑपरेटिव था, जिसने अमेरिकी सेना में घुसपैठ की थी और उसी ने ओसामा बिन लादने को भागने में मदद की थी।

    तोरा बोरा में घिर गया था लादेन

    पूर्व सीआईए अधिकारी जॉन किरियाको ने बताया कि कई बार अमेरिकी सेना को लगा कि लादेन अब उनके हाथ आ गया, लेकिन वह फिर बच निकलता था। हमें अक्टूबर 2001 में यकीन था कि हमने ओसामा बिन लादेन और अल-क़ायदा नेतृत्व को तोरा बोरा में घेर लिया है। लेकिन यह नहीं पता था कि सेंट्रल कमांड के कमांडर का अनुवादक असल में एक अल-क़ायदा ऑपरेटिव था जिसने अमेरिकी सेना में घुसपैठ की थी। इसलिए हमें पता था कि हमने बिन लादेन को घेर लिया है।

    हमने उसे पहाड़ से नीचे आने को कहा। जिसके बाद उसने अनुवादक के जरिए कहा कि क्या आप हमें सुबह होने तक का समय दे सकते हैं? हम महिलाओं और बच्चों को निकालना चाहते हैं और फिर नीचे आकर हार मान लेंगे। अनुवादक ने जनरल फ्रैंक्स को इस विचार के लिए राजी करा लिया। आखिरकार हुआ यह कि बिन लादेन ने महिला का वेश धारण किया और अंधेरे की आड़ में एक पिकअप ट्रक के पीछे बैठकर पाकिस्तान भाग गया। (समाचार एजेंसी एएनाई के इनपुट के साथ)

    उन्होंने कहा कि जब भोर में सूरज निकला, तो तोरा बोरा में हार मानने वाला कोई नहीं था। वे सभी भाग चुके थे। इसलिए हमें लड़ाई को सीधे पाकिस्तान ले जाना पड़ा। बाद में, अमेरिका ने मई 2011 में उत्तरी पाकिस्तान के शहर एबटाबाद में ओसामा बिन लादेन का पता लगाया। 2 मई को अमेरिकी विशेष बलों ने उसके सुरक्षित घर पर छापेमारी के दौरान उसे मार गिराया।

    यह भी पढ़ें- 'संसद हमले के बाद भारत-पाकिस्तान में होने वाला था युद्ध', पूर्व US अधिकारी का दावा

    यह भी पढ़ें- 'मुशर्रफ को हमने खरीद लिया था, US के पास थी पाक के परमाणु हथियारों की चाबी'; CIA के पूर्व अधिकारी का खुलासा