Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुनियाभर के लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा घिबली ट्रेंड, ChatGPT की उड़ गई 'नींद'; CEO ऑल्टमैन बोले- सोने तो दो...

    Updated: Sun, 30 Mar 2025 08:37 PM (IST)

    ChatGPT की नई सुविधा Ghibli Image इंटरनेट पर धूम मचा रही है। यूजर्स बड़ी संख्या में इस फीचर का इस्तेमाल कर रहे हैं जिससे सर्वर पर भारी लोड पड़ गया। CEO सैम ऑल्टमैन को ट्वीट कर यूजर्स से अनुरोध करना पड़ा कि वे इमेज जनरेशन धीमी करें ताकि उनकी टीम को आराम मिल सके। फ्री यूजर्स के लिए अब इमेज जनरेशन की सीमा तीन तस्वीरों तक कर दी गई है।

    Hero Image
    OpenAI का Ghibli Image फीचर इंटरनेट पर छाया, CEO को करनी पड़ी अपील। (फोटो सोर्स-Open AI)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। OpenAI के ChatGPT ने इंटरनेट पर एक नया तूफान खड़ा कर दिया था। इंटरनेट यूजर्स कंपनी की एक नई सुविधा स्टूडियो घिबली (Ghibli Image) पर मोहित हो गए हैं। ओपन एआई के सर्वर पर इतना दवाब है कि कंपनी के सीईओ को खुद ट्वीट कर लोगों से गुजारिश करनी पड़ी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैम ऑल्टमैन ने दी प्रतिक्रिया

    चैटजीपीटी के इमेज-जनरेशन टूल की दुनियाभर में जबरदस्त इस्तेमाल के बाद ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने ट्वीट कर लिखा, "क्या आप सब प्लीज इमेज बनाने में थोड़ी तसल्ली बरत सकते हैं? यह आपका दीवानापन है, लेकिन हमारी टीम को नींद की जरूरत है।"

    कैसे बनाएं Ghibli Image?

    • ChatGPT ऐप या वेबसाइट खोलें। नीचे दिए गए '+' आइकन से अपनी फोटो अपलोड करें।
    • लिखें: इसे घिबलीफाई करो या इस फोटो को स्टूडियो घिबली थीम में बदल दो।
    • थोड़े इंतजार के बाद आपको मिलेगा खुश कर देने वाला घिबली स्टाइल इमेज।
    • फ्री में चैटजीपीटी इस्तेमाल करने वालों के लिए ये सीमा अब तीन फोटो प्रतिदिन कर दी गई।

    यह भी पढ़ें: Ghibli Style में फोटो बनाने वालों के लिए बुरी खबर, Open AI ने लिया बड़ा फैसला