Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    America: उत्तरी अमेरिका के सबसे बड़े हिंदू मंदिर के गेटवे टावर का उद्घाटन, भक्तों में खुशी की लहर

    By AgencyEdited By: Manish Negi
    Updated: Fri, 28 Oct 2022 02:10 PM (IST)

    America अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में अमेरिका के सबसे बड़े हिंदू मंदिर श्री वेंकटेश्वर के 87 फीट के टावर का उद्घाटन किया गया। उत्तरी कैरोलिना के गवर्नर राय कूपर ने सैकड़ों भक्तों की उपस्थिति में इसका उद्घाटन किया। (फोटो साभार- newsobserver.com)

    Hero Image
    America: उत्तरी अमेरिका के सबसे बड़े हिंदू मंदिर के गेटवे टावर का उद्घाटन

    न्यूयॉर्क, एजेंसी। अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में हिंदू समुदाय के लिए इस साल दिवाली का त्योहार खास रहा। अमेरिकी हिंदुओं के बीच दीपावली की खुशी को बढ़ाते हुए कैरी में श्री वेंकटेश्वर मंदिर के एक नए 87 फीट के टावर का उद्घाटन किया गया। उत्तरी कैरोलिना के गवर्नर राय कूपर ने सैकड़ों भक्तों की उपस्थिति में इसका उद्घाटन किया। टावर के उद्घाटन के बाद हिंदुओं में खुशी की लहर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एकता और समृद्धि का टावर नाम दिया गया

    इस गेटवे टावर को 'एकता और समृद्धि का टावर' नाम दिया गया है। श्री वेंकटेश्वर मंदिर को उत्तरी अमेरिका का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर माना जाता है। गवर्नर कूपर ने कहा कि 'मुसीबत के समय में यह कितना अद्भुत दिन है।

    साल 2019 में मिली थी टावर की मंजूरी

    मंदिर न्यासी बोर्ड के महासचिव लक्ष्मीनारायण श्रीनिवासन ने कहा कि टावर के लिए मंजूरी 2019 में दी गई थी, और निर्माण अप्रैल, 2020 में शुरू हुआ। श्री वेंकटेश्वर मंदिर 1988 में उत्तरी कैरोलिना के त्रिभुज क्षेत्र में रहने वाले भारतीयों की बढ़ती मांग के बाद अस्तित्व में आया, जो दक्षिण भारतीय मंदिरों की भव्यता और सूक्ष्म रूप से विस्तृत कलाकृति को यहां पुन: प्रस्तुत करना चाहते थे। मंदिर आंध्र प्रदेश के तिरुपति के प्रसिद्ध श्री वेंकटेश्वर मंदिर के बाद बनाया गया।

    'टावर भगवान के चरणों का प्रतीक'

    मंदिर के अध्यक्ष डॉ. राज थोटकुरा ने कहा कि टावर भगवान के चरणों का प्रतीक है। जब भक्त आते हैं तो वे राजा गोपुरम में आने से पहले भगवान के चरणों में झुकते हैं और जब वे मंदिर में जाते हैं तो वे अपनी सारी चिंताओं को पीछे छोड़ देते हैं।

    साल 2021 की जनगणना के अनुसार, 51 हजार से अधिक भारतीय अमेरिकी वेक काउंटी में रहते हैं। नॉर्थ कैरोलिना के कैरी में 19,903 भारतीय अमेरिकी रहते हैं।

    ये भी पढ़ें:

    'प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र है सर्वोच्च प्राथमिकता'- डॉ. मनसुख मांडविया

    अमेरिका में कार-ट्रक में जबरदस्त टक्कर होने से तीन भारतीय छात्रों की मौत, 5 घायल