Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका में तेजी से फैल रहा कोविड-19 का नया वैरिएंट, हर महीने बढ़ रहे मामले; जानिए XFG के बारे में सबकुछ

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 01:37 PM (IST)

    अमेरिका में कोविड-19 के नए वैरिएंट एक्सएफजी (स्ट्रेटस) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं जिससे चिंता बढ़ गई है। यह वैरिएंट जो पहले साउथ-ईस्ट एशिया में पाया गया था अब अमेरिका के कई राज्यों और यूरोपीय देशों में फैल रहा है। सीडीसी के अनुसार जून के अंत तक अमेरिका में 14 प्रतिशत मामले एक्सएफजी के थे।

    Hero Image
    अमेरिका में कोरोना के नए वैरिएंट ने बढ़ाई चिंता। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका में हाल ही में एक नए तरह के कोविड- 19 वैरिएंट में इजाफा देखा गया है, जिसके बाद से चिंता बढ़ गई है। एक्सएफजी वैरियंट, जिसे आम बोलचाल की भाषा में स्ट्रेटस कहा जाता है, पूरे अमेरिका के साथ-साथ यूरोपीय देशों में भी तेजी से फैल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्सएफजी वैरिएंट का पहली बार जनवरी में साउथ-ईस्ट एशिया में पता चला था। यूएसए टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, मई तक इस वैरिएंट के मामले जीरो प्रतिशत से भी कम थे लेकिन जून में इस वैरिएंट के मामलों में तेजी से वृद्धि देखी गई। रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने खुलासा किया है कि जून के अंत तक इस वेरिएंट के 14 प्रतिशत तक मामले होने का अनुमान है।

    मार्च के बाद से बढ़ने लगे मामले

    अमेरिका में मार्च तक एक्सएफजी का इस भी मामला नहीं था लेकिन धीरे-धीरे ये बढ़ने लगे। अप्रैल में यह 2 प्रतिशत तक पहुंचे, मई के अंत तक ये 6 प्रतिशत, जून की शुरुआत में 11 प्रतिशत और जून के आखिरी में 14 प्रतिशत तक पहुंच गए।

    किन-किन राज्यों में फैला नया वैरिएंट

    सीडीसी ने पाया कि अलबामा, अलास्का, कैलिफोर्निया, डेलावेयर, फ्लोरिडा, हवाई, केंटकी, लुइसियाना और टेक्सास जैसे राज्यों में उच्च या बहुत उच्च स्तर के मामले पाए जाते हैं। कनेक्टिकट, जॉर्जिया, इंडियाना, मैरीलैंड, मिशिगन, मिनेसोटा, मिसिसिपी, मिसौरी, न्यू जर्सी, न्यूयॉर्क, उत्तरी कैरोलिना, ओहियो, ओक्लाहोमा, ओरेगन, पेंसिल्वेनिया, दक्षिण कैरोलिना, टेनेसी, यूटा, वर्जीनिया, वाशिंगटन और विस्कॉन्सिन सहित अन्य राज्यों में भी मामले बढ़ रहे हैं।

    जानिए, नए वैरिएंट एक्सएफजी के बारे में

    विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, XFG एक ऐसा वैरिएंट है जो LF.7 और LP.8.1.2 वंशों का पुनर्योगज है। सबसे पहला नमूना 27 जनवरी 2025 को एकत्र किया गया था। अपनी जून की रिपोर्ट में, WHO ने कहा कि XFG को वैश्विक स्तर पर बढ़ते अनुपात के साथ निगरानी में रखा गया है।

    विशेषज्ञों ने कहा है कि SARS-CoV-2, वह वायरस जो COVID-19 का कारण बनता है लगातार बदल रहा है। यह समय के साथ अपने आनुवंशिक कोड में उत्परिवर्तन जमा कर रहा है। इसलिए, नए वैरिएंट के सामने आने की उम्मीद है।

    नेवादा विश्वविद्यालय, रेनो में माइक्रोबायोलॉजी और इम्यूनोलॉजी के प्रोफेसर सुभाष वर्मा ने यूएसए टुडे को बताया कि इस वैरिएंट के उत्परिवर्तन से XFG की प्रतिरक्षा प्रतिक्रियाओं से बचने की क्षमता बढ़ सकती है। वर्मा ने कहा, "फिलहाल इस बात का कोई स्पष्ट प्रमाण नहीं है कि एक्सएफजी पहले के ओमिक्रॉन वैरिएंट की तुलना में ज्यादा गंभीर बीमारी या काफी अलग लक्षण पैदा करता है।"

    एक्सएफजी के लक्षण क्या हैं?

    बुखार या ठंड लगना, खांसी, सांस लेने में तकलीफ, गले में खराश, नाक बहना या बंद होना, नया स्वाद या गंध न लगना, थकान, मांसपेशियों या शरीर में दर्द, सिरदर्द और जी मचलाना या उल्टी आना इसके लक्षणों में शामिल हैं।

    ये भी पढ़ें: 'बीजिंग से तोड़ दें संबंध, कोरोना से भी बड़ा खतरा...', अमेरिका में क्या साजिश रच रहा ड्रैगन? चीनी एक्सपर्ट ने अमेरिका को दी चेतावनी