Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'नेशनल गार्ड ने शानदार काम किया...', लॉस एंजेलिस मामले पर बोले ट्रंप- मास्क लगाने पर रहेगा बैन

    अमेरिकी राष्ट्रपति ने एलान करते हुए कहा कि अब से विरोध प्रदर्शनों में मास्क पहनने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इन लोगों के पास छिपाने के लिए क्या है और क्यों है। इस बीच कैलिफोर्निया के गवर्नर गैविन न्यूसम जो डेमोक्रेट हैं उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप के फैसले को जानबूझकर भड़काऊ फैसला बताया

    By Agency Edited By: Prince Gourh Updated: Sun, 08 Jun 2025 05:01 PM (IST)
    Hero Image
    ट्रंप ने नेशनल गार्ड की तारीफ की (फोटो सोर्स- रॉयटर्स)

    एएनआई, वाशिंगटन। लॉस एंजेलिस में इमिग्रेशन नीति के खिलाफ लोगों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ने नेशनल गार्ड्स की तैनाती की थी। लॉस एंजेलिस में अप्रवासन विभाग की कार्रवाई का विरोध हो रहा है और बीते दो दिनों से अलग-अलग जगहों पर हिंसा भड़क चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप ने नेशनल गार्ड की तारीफ की

    अब ट्रंप ने नेशनल गार्ड्स की प्रशांसा की है। इसके साथ ही ट्रंप ने यह एलान किया है कि प्रदर्शनकारियों को मास्क पहनने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट कर कहा, "लॉस एंजेलिस में दो दिनों की हिंसा, झडप और अशांति के बाद नेशनल गार्ड ने शानदार काम किया है।"

    उन्होंने लिखा कि हमारे पास एक अक्षम गवर्नर और मेयर हैं, जो हमेशा की तरह काम को संभालने में असमर्थ थे। लोगों को भड़काने वालों और पैसे लेकर उपद्रव करने वालों द्वारा किए गए इन वामपंथी विोध प्रदर्शनों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

    'मास्क पहनने की नहीं मिलेगी अनुमति'

    अमेरिकी राष्ट्रपति ने एलान करते हुए कहा, "अब से विरोध प्रदर्शनों में मास्क पहनने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इन लोगों के पास छिपाने के लिए क्या है और क्यों है।" इस बीच कैलिफोर्निया के गवर्नर गैविन न्यूसम, जो डेमोक्रेट हैं उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप के फैसले को 'जानबूझकर भड़काऊ फैसला' बताया।

    गवर्नर ने कहा कि ट्रंप नेशनल गार्ड को तौनात कर रहे हैं, इसलिए नहीं कि कानून प्रवर्तन की कमी है, बल्कि इसलिए कि वे तमाशा देखना चहते हैं। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से कहा, "ट्रंप को एक भी मौका न दें और बिल्कुल भी हिंसा का इस्तेमाल न करें। शांतिपूर्वक अपनी बातें कहें।"

    क्यों तैनात किए गए रक्षा गार्ड?

    सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने आव्रजन प्रवर्तन छापों के बाद बढ़ते विरोध प्रदर्शनों का जवाब देने के लिए लॉस एंजेलिस में 2 हजार नेशनल गार्ड्समैन की तैनाती करने के फैसले पर हस्ताक्षर किया है। यह कदम संघीय अधिकारियों और प्रदर्शनकारियों के बीच बढ़ते तनाव को लेकर उठाया गया है।

    बता दें, लॉस एंजेलिस में छापेमारी में दर्जनों लोगों को हिरासत में लेने के बाद शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे। अशांति के जवाब में रक्षा विभाग ने संघीय कानून प्रवर्तन की सहायता के लिए नेशनल गार्ड तैनात करना शुरू कर दिया था।

    मेक्सिकन झंडा, आंसू गैस और नारेबाजी... इमिग्रेशन पर उबल रहा अमेरिकी शहर Los Angeles, ट्रंप ने भेजे हजारों सैनिक