Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ट्रंप पर दर्ज होगा मुकदमा', लॉस एंजिल्स के हालात पर कैलिफोर्निया के गवर्नर का फूटा अमेरिका राष्ट्रपति पर गुस्सा

    लॉस एंजिल्स में आप्रवासन नीतियों के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों के मद्देनजर नेशनल गार्ड की तैनाती से तनाव बढ़ गया है। कैलिफोर्निया के गवर्नर न्यूसम ने ट्रंप के इस कदम को अदालत में चुनौती देने की बात कही है। वहीं लॉस एंजिल्स की मेयर ने प्रशासन पर तनाव भड़काने का आरोप लगाया है। सैन फ्रांसिस्को में भी प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़पें हुईं।

    By Jagran News Edited By: Piyush Kumar Updated: Tue, 10 Jun 2025 06:01 AM (IST)
    Hero Image
    कैलिफोर्निया के गवर्नर गैविन न्यूसम ने लॉस एंजिलिस में नेशनल गार्ड की तैनाती पर जताई चिंता।(फोटो सोर्स: रॉयटर्स)

    रॉयटर, न्यूयार्क। लॉस एंजिलिस में नेशनल गार्ड की तैनाती के बाद तनाव बढ़ गया है। आव्रजन नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए ट्रंप प्रशासन ने लॉस एंजिल्स में नेशनल गार्ड को तैनात किया।

    राज्य के नेशनल गार्ड का नियंत्रण अपने हाथ में लेने और उसे लॉस एंजिल्स की सड़कों पर तैनात करने के ट्रंप के फैसले को कैलिफोर्निया के अधिकारी अदालत में चुनौती देंगे।

    कैलिफोर्निया के गवर्नर गैविन न्यूसम ने सोमवार को एक्स पर पोस्ट किया,"यह बिल्कुल वही है जो ट्रंप चाहते थे। उन्होंने आग भड़काई और अवैध रूप से नेशनल गार्ड को संघीय बनाने का काम किया। हम उन पर मुकदमा करने जा रहे हैं।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले न्यूसम ने रविवार को कहा था,"राज्य के गवर्नर से परामर्श किए बिना किसी राज्य के नेशनल गार्ड को कमान सौंपना गैरकानूनी है।"

    मेयर कैरेन बास ने ट्रंप प्रशासन पर तनाव भड़काने का लगाया आरोप

    लॉस एंजिल्स की मेयर कैरेन बास ने ट्रंप प्रशासन पर तनाव भड़काने का आरोप लगाया। कैलिफोर्निया सरकार पर मुकदमा करने की धमकी के जवाब में व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने एक्स पर पोस्ट किया, "जब लॉस एंजिल्स में कई दिनों तक हिंसक दंगे भड़के रहे न्यूसम ने कुछ नहीं किया।"

    ट्रंप द्वारा स्थिति को भड़काने के न्यूसम के आरोप पर कहा व्हाइट हाउस ने कहा,"सभी ने अराजकता देखी।ट्रंप ने दो दिनों के विरोध प्रदर्शन के बाद दो हजार नेशनल गार्ड सैनिकों को तैनात करने का असाधारण कदम उठाया था। प्रदर्शन शुक्रवार को लास एंजिल्स के डाउनटाउन में शुरू हुआ था।"

    ब्रेनन सेंटर फॉर जस्टिस के अनुसार, आखिरी बार नेशनल गार्ड को गवर्नर की अनुमति के बिना 1965 में तैनात किया गया था, जब राष्ट्रपति लिंडन बी. जॉनसन ने अलबामा में नागरिक अधिकार मार्च की रक्षा के लिए सेना भेजी थी।"

    ट्रंप ने नेशनल गार्ड की तैनाती को बहुत बढ़िया फैसला बताया

    ट्रंप ने सोमवार को कहा कि उन्होंने कैलिफोर्निया में नेशनल गार्ड की तैनाती करके 'बहुत बढि़या फैसला' लिया है। उन्होंने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट में कहा, अगर हमने ऐसा नहीं किया होता, तो लास एंजिल्स पूरी तरह से नष्ट हो गया होता। ट्रंप ने यह संकेत भी दिया कि वह कैलिफोर्निया के गवर्नर की गिरफ्तारी का समर्थन करेंगे।

    शनिवार को प्रशासन के सीमा प्रभारी टाम होमन ने राज्य में आव्रजन प्रयासों में बाधा डालने वाले किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार करने की धमकी दी, जिसमें न्यूसम और लास एंजिल्स की मेयर कैरेन बास भी शामिल हैं। ट्रंप ने लास एंजिलिस पुलिस प्रमुख जिम मैकडानेल को निर्देश देते हुए कहा कि वह फेस मास्क पहने प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार करें। उन्होंने लिखा, हालात बहुत खराब हैं।

    टाइटल 10 के प्रविधान का हवाला दिया

    नेशनल गार्ड की तैनाती के लिए ट्रंप के औचित्य ने सशस्त्र बलों पर यू.एस. कोड के टाइटल 10 के प्रविधान का हवाला दिया। हालांकि, टाइटल 10 यह भी कहता है कि इन उद्देश्यों के लिए आदेश राज्य के गवर्नर के माध्यम से जारी किए जाएंगे। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि राष्ट्रपति के पास गवर्नर न्यूसम के आदेश के बिना नेशनल गार्ड सैनिकों को तैनात करने का कानूनी अधिकार था या नहीं। टाइटल 10 संघीय सरकार द्वारा नेशनल गार्ड की तैनाती की अनुमति देता है यदि अमेरिका की सरकार के अधिकार के खिलाफ विद्रोह या विद्रोह का खतरा है।

    सैन फ्रांसिस्को में हिंसा, 60 गिरफ्तार

    रविवार को सैन फ्रांसिस्को शहर में पुलिस अधिकारियों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प के बाद 60 लोगों को गिरफ्तार किया गया। प्रदर्शनकारी लास एंजिल्स में आव्रजन कार्रवाई के खिलाफ एकजुटता जता रहे थे। सैन फ्रांसिस्को पुलिस विभाग ने बताया कि दो पुलिस अधिकारी घायल हो गए और सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

    लास एंजिल्स में एकजुटता दिखाने के लिए रविवार शाम लोग जुटे, लेकिन यह शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस अधिकारियों के बीच झड़प हो गई। एक प्रदर्शनकारी ने अधिकारियों की ओर अंडा फेंका। दूसरे ने कांच की बोतल फेंकी। प्रदर्शनकारियों ने नारे भी लगाए।

    भीड़ ने कारों को आग लगा दी। आग लगने के कारण उनमें विस्फोट की घटनाएं भी सामने आईं। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस, रबर की गोलियां और फ्लैश बैंग का इस्तेमाल किया गया। विरोध प्रदर्शनों को कवर करते समय कई पत्रकार घायल हो गए हैं।

    लॉस एंजिल्स के डाउनटाउन में एक ओवरपास के नीचे छिपे प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच रविवार रात कई घंटों तक झड़प हुई। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को सोमवार को सुबह लास एंजिल्स शहर छोड़ने का आदेश दिया। अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार से अब तक लास एंजिल्स में 150 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

    यह भी पढ़ें: 'यह राष्ट्रपति नहीं, तानाशाह का काम', गवर्नर ने उठाए कई सवाल; हिंसा की आग में जल रहा लॉस एंजिलिस