Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    NASA: अंतरिक्ष से लाए गए स्टेरॉयड के टुकड़े को नासा ने ऑडिटोरियम में रखा, आम लोगों ने किया दीदार

    By Jagran NewsEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Thu, 12 Oct 2023 02:54 AM (IST)

    नासा ने बुधवार को अंतरिक्ष से लाए गए कार्बन युक्त स्टेरॉयड के टुकड़े की झलक जनता को दिखाई। स्टेरॉयड का यह हिस्सा एक कैप्सूल में बंद करके सितंबर में पृथ्वी पर लाया गया था। बता दें कि इस टुकड़े को ओसिरिस-आरईएक्स नाम के अंतरिक्ष यान से लाया गया था। इसके बाद इसे पृथ्वी से कुछ ऊपर से पैराशूट के जरिये उटाह के रेगिस्तान में धरती पर उतारा गया।

    Hero Image
    स्टेरॉयड को नासा के ह्यूस्टन स्थित जॉनसन स्पेस सेंटर के ऑडिटोरियम में जनता के समक्ष रखा गया। (फोटो- एपी)

    रायटर्स, वाशिंगटन। नासा ने बुधवार को अंतरिक्ष से लाए गए कार्बन युक्त स्टेरॉयड के टुकड़े की झलक जनता को दिखाई। स्टेरॉयड का यह हिस्सा एक कैप्सूल में बंद करके सितंबर में पृथ्वी पर लाया गया था।

    तीन साल में अभियान हुआ पूरा

    बता दें कि इस टुकड़े को ओसिरिस-आरईएक्स नाम के अंतरिक्ष यान से लाया गया था। इसके बाद इसे पृथ्वी से कुछ ऊपर से पैराशूट के जरिये उटाह के रेगिस्तान में धरती पर उतारा गया। यह अभियान तीन साल में पूरा हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ेंः नासा के पहले स्टेरॉयड का नमूना धरती पर पहुंचा, सात साल की यात्रा पूरी कर यूटा में उतरा अंतरिक्ष कैप्सूल

    स्टेरॉयड का लोगों ने किया दीदार

    यह कार्य अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा और एरिजोना यूनिवर्सिटी के विज्ञानियों ने मिलकर किया। लाए गए टुकड़े को नासा के ह्यूस्टन स्थित जानसन स्पेस सेंटर के ऑडिटोरियम में जनता के समक्ष रखा गया।

    यह भी पढ़ेंः सूर्यग्रहण के दौरान रॉकेट मिशन का नेतृत्व करेंगे नासा में भारतवंशी विज्ञानी, 14 अक्टूबर होगा लॉन्च

    यह पृथ्वी पर लाया गया स्टेरॉयड का सबसे बड़ा टुकड़ा है। यह अमेरिका में लाया गया स्टेरॉयड का पहला टुकड़ा है। सबसे पहले जापान की अंतरिक्ष एजेंसी स्टेरॉयड का टुकड़ा पृथ्वी पर लाया था।