Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US: नैंसी पेलोसी के पति पर हथौड़े से वार करने वाले आरोपी को हुई 30 साल की जेल, घर में घुसकर किया था हमला

    By Agency Edited By: Nidhi Avinash
    Updated: Sat, 18 May 2024 10:10 AM (IST)

    पूर्व अमेरिकी सदन अध्यक्ष नैंसी पेलोसी के घर में घुसकर उनके पति पर हथौड़े से हमला करने के मामले में आरोपी को शुक्रवार को 30 साल जेल की सजा सुनाई गई । आरोपी डेविड डेपेप ने 28 अक्टूबर 2022 को सुबह-सुबह सैन फ्रांसिस्को में पेलोसी के घर में जबरन घुसकर उनके पति पर हथौड़े से हमला किया था। ये घटना कांग्रेस चुनावों से ठीक एक सप्ताह पहले हुई थी।

    Hero Image
    अमेरिकी पूर्व स्पीकर नैन्सी पेलोसी के पति (Image: ANI)

    एपी, सैन फ्रांसिस्को। अमेरिकी संसद की तत्कालीन अध्यक्ष नैंसी पेलोसी के घर में घुसकर उन्हें बंधक बनाने और उनके पति पर हथौड़े से हमला करने वाले व्यक्ति को शुक्रवार को 30 साल की जेल की सजा सुनाई गई। न्यायाधीश जैकलीन स्कॉट कॉर्ली ने 44 वर्षीय डेविड डेपेप को सजा सुनाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले नवंबर जूरी सदस्यों ने आरोपी डेविड को इस मामले में दोषी पाया गया था। अभियोजकों ने 40 साल की जेल की सजा मांगी थी। उस समय 82 वर्षीय पॉल पेलोसी पर हमला 2022 के मध्यावधि चुनावों से कुछ दिन पहले हुआ था और घटना का पूरा वीडियो पुलिस बॉडी कैमरा पर कैद हो गया था, जिससे राजनीतिक जगत में हलचल मचा दी थी।

    पॉल पेलोसी के सिर पर आई थी दो चोटें

    पॉल पेलोसी के सिर पर दो घाव हुए थे। उनका दाहिना हाथ और हाथ भी घायल हो गया। जज जैकलीन स्कॉट कॉर्ली ने डेपेप को अपहरण के प्रयास के लिए 20 साल और हमले के लिए 30 साल की सजा सुनाई, जो दोनों मामलों में अधिकतम है। सजाएं साथ-साथ चलेंगी। अदालत में दोपहर के अपने प्रस्ताव में, अमेरिकी अटॉर्नी के कार्यालय ने कहा कि डेपेप को सजा सुनाए जाने से पहले अदालत ने बोलने का मौका नहीं दिया और यह एक मुद्दा बन सकता है।

    बता दें कि डेविड ने पुलिस के सामने हथौड़े से हमला करने की बात भी स्वीकारी थी। इस पर न्यायाधीश ने कहा कि एक संघीय अधिकारी के घर में घुसकर हमला करना देश के इतिहास में एक अभूतपूर्व कृत्य है। 

    यह भी पढ़ें: US: पहले पत्नी और बच्चे को बनाया बंधक, फिर अपने 6 माह के मासूम पर बरसाई गोलियां; जांच में जुटी पुलिस

    यह भी पढ़ें: Israel-Hamas War: गाजा में भीषण लड़ाई जारी, पीछे हटने को तैयार नहीं इजरायल; अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में कही ये बात