'मिसाइल हमला कमजोर था...', ईरानी हमले के बाद ट्रंप का बड़ा बयान; कहा- पहले ही मिल गई थी सूचना
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के मिसाइल हमले को कमजोर बताया, दावा किया कि इसमें कोई अमेरिकी सैनिक घायल नहीं हुआ और न ही कोई बड़ा नुकसान हुआ। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने प्रभावी ढंग से जवाब दिया और ईरान ने शायद अपना 'गुस्सा' निकाल लिया है। ट्रंप ने क्षेत्रीय शांति की उम्मीद जताई और कतर के अमीर को उनके प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया, साथ ही ईरान द्वारा हमले की पूर्व सूचना देने की सराहना की जिससे जान-माल का नुकसान टला।
-1750709554274.webp)
अमेरिकी राष्ट्रपति ने ईरानी हमले पर दी प्रतिक्रिया (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ईरान और अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरानी मिसाइल हमले को कमजोर बताया है। उन्होंने दावा किया कि अमेरिका ने इस हमले का प्रभावी तरीके से जवाब दिया और कोई नुकसान नहीं हुआ। ट्रंप ने साथ ही कतर के अमीर का धन्यवाद किया और शांति की ओर आगे बढ़ने की उम्मीद जताई।
'ईरान का जवाब कमजोर था'
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “ईरान ने हमारे परमाणु ठिकानों को तबाह करने की कार्रवाई का बहुत कमजोर जवाब दिया, जैसा कि हमने पहले से अनुमान लगाया था। 14 मिसाइलें दागी गईं , जिनमें से 13 को मार गिराया गया और 1 को जानबूझकर नहीं रोका गया क्योंकि वह किसी खतरे की दिशा में नहीं थी।”
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">US President Donald Trump posts, "Iran has officially responded to our Obliteration of their Nuclear Facilities with a very weak response, which we expected, and have very effectively countered. There have been 14 missiles fired — 13 were knocked down, and 1 was 'set free,'… <a href="https://t.co/1sy8TS8ht5">pic.twitter.com/1sy8TS8ht5</a></p>— ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1937239739826151581?ref_src=twsrc%5Etfw">June 23, 2025</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
उन्होंने आगे कहा कि इस हमले में कोई अमेरिकी सैनिक घायल नहीं हुआ और न ही कोई बड़ा नुकसान हुआ। ट्रंप ने कहा, "सबसे अहम बात यह है कि ईरान ने शायद अब अपना 'गुस्सा' निकाल लिया है और अब शायद आगे और नफरत नहीं होगी।”
की शांति की अपील
राष्ट्रपति ट्रंप ने आशा जताई कि अब ईरान क्षेत्रीय शांति और सौहार्द की दिशा में आगे बढ़ेगा और उन्होंने इस दिशा में इजरायल को भी प्रोत्साहित करने की बात कही। उन्होंने कहा, “मैं ईरान को इस बात के लिए धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने पहले से सूचना दे दी थी, जिससे समय रहते तैयारी की जा सकी और किसी की जान नहीं गई।”
कतर के अमीर की सराहना
अपने दूसरे पोस्ट में ट्रंप ने कतर के अमीर की जमकर तारीफ की और कहा, “मैं अमीर ऑफ कतर को क्षेत्र में शांति लाने के प्रयासों के लिए धन्यवाद देता हूं। आज कतर में अमेरिकी बेस पर हुए हमले में कोई अमेरिकी या कतरी नागरिक हताहत नहीं हुआ, यह सबसे राहत की बात है।”
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।