Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका की मोस्ट वांटेड सूची में शामिल शख्स 'एल निनी' को मेक्सिको ने लौटया, बाइडन ने मैक्सिकन राष्ट्रपति का जताया आभार

    By Agency Edited By: Babli Kumari
    Updated: Sun, 26 May 2024 07:23 PM (IST)

    बाइडेन ने मैक्सिकन राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर को धन्यवाद देते हुए कहा कि अल निनी ने कुख्यात सिनालोआ कार्टेल में एक प्रमुख भूमिका निभाई है। जो दुनिया के सबसे घातक मादक पदार्थों की तस्करी उद्यमों में से एक है। संयुक्त राज्य अमेरिका ने उस पर अवैध फेंटेनाइल तस्करी में उसकी भूमिका और कई प्रतिद्वंद्वियों गवाहों की हत्या यातना और अपहरण का आरोप लगाया है।

    Hero Image
    नेस्टर इसिड्रो पेरेज़-सालास और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (फोटो-ANI)

    एएनआई, वाशिंगटन। मैक्सिकन कार्टेल (जिसे 'एल निनी' के नाम से जाना जाता है) एक बार फेंटेनाइल व्यापार (Fentanyl Trade) में अपनी कथित संलिप्तता के लिए अमेरिका की सर्वाधिक वांछित सूची में शामिल था। अब उसे सफलतापूर्वक प्रत्यर्पित कर दिया गया है। संयुक्त राज्य अमेरिका ने सीएनएन को इसकी जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक भाषण में अमेरिका और मेक्सिको के बीच सहयोगात्मक प्रयासों को रेखांकित करते हुए 'अल निनी' के प्रत्यर्पण का जश्न मनाया। बता दें कि न्याय की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में, इसे नेस्टर इसिड्रो पेरेज़ सालास के रूप में भी पहचाना जाता है।

    बाइडेन ने मैक्सिकन राष्ट्रपति को कहा धन्यवाद 

    बाइडेन ने मैक्सिकन राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर को धन्यवाद देते हुए कहा कि अल निनी ने कुख्यात सिनालोआ कार्टेल में एक प्रमुख भूमिका निभाई है। जो दुनिया के सबसे घातक मादक पदार्थों की तस्करी उद्यमों में से एक है। संयुक्त राज्य अमेरिका ने उस पर अवैध फेंटेनाइल तस्करी में उसकी भूमिका और कई प्रतिद्वंद्वियों, गवाहों की हत्या, यातना और अपहरण का आरोप लगाया है। 

    यह भी पढ़ें- Hajj 2024: पहली बार भारतीय हज यात्री हाईस्पीड ट्रेन से जाएंगे जेद्दा से मक्का, 300 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी यह ट्रेन