'ये सभी देशों के लिए हमारा पैगाम...', वेनेजुएला पर हमले के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री ने दुनिया को दिया अल्टीमेटम
US Venezuela Attack: वेनेजुएला की राजधानी काराकास में अमेरिकी फाइटर जेट्स ने हमला कर राष्ट्रपति मादुरो को बंदी बना लिया। अमेरिकी विदेश सचिव मार्को रुब ...और पढ़ें
स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वेनेजुएला की राजधानी काराकास में बीते दिन 150 से ज्यादा अमेरिकी फाइटर जेट उतारे गए और राष्ट्रपति निकोलस मादुरो समेत उनकी पत्नी को बंदी बना लिया गया। वेनेजुएला पर अमेरिकी हमले की खबरें लगातार सूर्खियां बटोर रही हैं। वहीं, अब अमेरिका के विदेश सचिव मार्को रुबियो ने सभी देशों को सख्त चेतावनी दी है।
मार्को रुबियो का कहना है कि वेनेजुएला के खिलाफ लिया गया एक्शन दुनिया के सभी देशों की सरकारों और नेताओं को एक संदेश हैं कि जो भी अमेरिका के राष्ट्रीय हितों के खिलाफ काम करेगा, उसका भी यही हश्न होगा।
मार्को रुबियो का बयान
ट्रंप के द्वारा वेनेजुएला पर हमले की घोषणा करने के बाद रुबियो ने मीडिया से कहा, "मादुरो वेनेजुएला के लिए सही राष्ट्रपति नहीं थे और ये सिर्फ हम नहीं कह रहे हैं।" मार्को रुबियो का कहना है कि ट्रंप के पहले कार्यकाल से लेकर बाइडन और फिर ट्रंप के कार्यकाल समेत यूरोपियन यूनियन समेत कई देश मादुरो को वेनेजुएला के लिए सही नहीं मानते।
रुबियो ने के अनुसार,
2020 में मादुरो के खिलाफ संयुक्त राज्य अमेरिका में अभियोग लगाया गया था और उन पर 50 मिलियन डॉलर का इनाम रखा गया था। मादुरो को बहुत से मौके मिले, लेकिन उन्होंने यही रास्ता चुना।
क्यों लिया गया वेनेजुएला पर एक्शन?
मार्को रुबियो ने आगे कहा, "मादुरो को लगा कि वो अमेरिका के साथ खेल खेलते रहेंगे और हम कुछ नहीं करेंगे। मादुरो ने ईरान को वेनेजुएला में आने का आमंत्रण दिया। अमेरिकी तेल जब्त कर लिया। अमेरिका में गैंग के लोगों को भर दिया और अमेरिकी व्यापार को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की।"
ट्रंप का जिक्र करते हुए अमेरिकी विदेश सचिव का कहना है कि अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति कोई खिलाड़ी नहीं हैं। जब उन्होंने कहा कि वो कुछ करेंगे, तो वो जरूर करेंगे।
(समाचार एजेंसी आईएएनएस के इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें- कई दिनों से चल रही थी तैयारी, ट्रंप ने बताया कैसे अमेरिकी सेना ने मादुरो को दबोचा; यहां पढ़ें पूरी टाइम लाइन

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।