Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका में नए वर्ष का जश्न मना रहे लोगों पर आतंकी हमला, भीड़ को रौंदते हुए निकला ट्रक; 10 की मौत

    Updated: Thu, 02 Jan 2025 12:02 AM (IST)

    नए साल के पहले दिन हादसे की दिल दहला देने वाली घटना यूएस के न्यू ऑरलियन्स से सामने आई है। यहां पर एक चालक ने अपने ट्रक को भीड़ पर चढ़ा दिया। इस हादसे में 10 लोगों के मारे जाने की खबर है। इस घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि शुरुआती रिपोर्ट से पता चलता है कि एक कार ने लोगों के एक समूह को टक्कर मारी होगी।

    Hero Image
    नए साल पर US के न्यू ऑरलियन्स में बड़ा हमला, (फोटो- एजेंसी)

    रॉयटर, वॉशिंगटन। अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स शहर में नए वर्ष का जश्न मना रहे लोगों पर बुधवार तड़के एक ड्राइवर ने अपना पिकअप ट्रक चढ़ा दिया और उन पर गोलीबारी भी की। इसमें 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 35 से अधिक लोग घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संघीय जांच एजेंसी एफबीआई का कहना है कि वह आतंकी घटना के तौर पर घटना की जांच कर रही है। पुलिस प्रमुख एनी किर्कपैट्रिक ने एक प्रेस कान्फ्रेंस में बताया कि यह व्यक्ति ज्यादा से ज्यादा लोगों पर ट्रक चढ़ाना चाहता था। वह लोगों को मारने एवं नुकसान पहुंचाने पर आमादा था।

    कब हुई वारदात

    घटना बुधवार तड़के 3.15 बजे कनाल एवं बोरबान स्ट्रीट्स चौराहे पर नए वर्ष के जश्न के दौरान हुई। बोरबान स्ट्रीट शहर के फ्रेंच क्वार्टर में ऐतिहासिक पर्यटन स्थल है जहां उसके संगीत एवं बार की वजह से काफी भीड़ जुटती है। किर्कपैट्रिक ने बताया कि ड्राइवर ने पुलिस पर गोली चलाई और ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद भी दो पुलिस अधिकारियों को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि घायल पुलिस अधिकारियों की हालत स्थिर है।

    जानिए क्या बोले अधिकारी

    अधिकारियों ने बताया कि पुलिस के साथ मुठभेड़ में ड्राइवर मारा गया। न्यू ऑरलियन्स के काउंसिलमैन ओलिवर थामस ने कहा कि वारदात के मकसद का पता लगाया जा रहा है। ड्राइवर की पहचान उजागर नहीं की गई है। पुलिस का कहना है कि घटना के वक्त 300 से अधिक अधिकारी ड्यूटी पर तैनात थे।

    दरअसल, शहर में हर नए वर्ष पर क्लासिक अमेरिकन कालेज फुटबाल गेम का आयोजन किया जाता है और नौ फरवरी को एनएफएल सुपर बाउल का आयोजन भी किया जाएगा। एफबीआई के न्यू ऑरलियन्स फील्ड आफिस के इंचार्ज असिस्टेंट स्पेशल एजेंट एलिथिया डंकन ने कहा, 'यह आतंकी घटना नहीं है।' लेकिन बाद में एफबीआई ने एक बयान में कहा, 'हम आतंकी घटना के तौर पर इसकी जांच करने के लिए अपने साझीदारों के साथ काम कर रहे हैं।'

    डंकन ने कहा कि एक संदिग्ध इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आइईडी) मिली है और एफबीआई पता लगा रही है कि वह जिंदा है या नहीं। शहर के आपातकालीन तैयारी विभाग नोला रेडी के अनुसार, घायलों को पांच अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

    अमेरिकी राष्ट्रपति ने क्या कहा?

    व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन को हमले की जानकारी दे दी गई है और हर तरह की मदद के लिए व्हाइट हाउस मेयर के संपर्क में है। न्यू ऑरलियन्स में पहले भी परेड के दौरान गोलीबारी और कारों के भीड़ से टकराने की घटनाएं हुई हैं। नवंबर 2024 में न्यू आरलियन्स परेड मार्ग और समारोह में हजारों लोगों की मौजूदगी में गोलीबारी की दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई थी और 10 लोग घायल हुए थे। फरवरी, 2017 में नशे में धुत एक व्यक्ति ने न्यू आरलियन्स में मुख्य मार्डी ग्रास परेड देख रहे दर्शकों की भीड़ में पिकअप ट्रक घुसा दिया था, जिसमें 20 से अधिक लोग घायल हुए थे।

    यह भी पढ़ें: जर्मनी में नए साल पर चाकू से हमला, कई लोग घायल, दो की हालत गंभीर; हमलावर गिरफ्तार