Earthquake In Chile: भूकंप के तेज झटकों से थर्राया चिली, पढ़ें रिक्टर स्केल पर कितनी रही तीव्रता
दक्षिण अमेरिकी देश चिली में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार चिली के स्थानीय समय के मुताबिक यहां गुरुवार शाम (2 दिसंबर) 6.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। यूरोपीय-भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र (EMSC) के मुताबिक चिली के कैलामा के पास 6.2 तीव्रता का भूकंप आया। EMSC ने बताया कि भूकंप कैलामा से 84 किमी उत्तर-पश्चिम में आया।

एएनआई, वाशिंगटन। दक्षिण अमेरिकी देश चिली में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, चिली के स्थानीय समय के मुताबिक यहां 6.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि भूकंप के कारण चिली के प्रभावित क्षेत्र में कितना नुकसान हुआ है।
यूरोपीय-भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र (EMSC) के मुताबिक एंटोफगास्टा, चिली में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया। ईएमएससी ने बताया कि भूकंप का केंद्र 104 किलोमीटर (64.62 मील) की गहराई पर था।
बता दें कि इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा तीव्रता का भूकंप चिली में ही दर्ज किया गया है।
An earthquake of magnitude 6.1 struck Antofagasta, Chile on Thursday, reports Reuters citing the European-Mediterranean Seismological Centre (EMSC). pic.twitter.com/ZdEUf2e26z
— ANI (@ANI) January 2, 2025
चिली भूकंप-प्रवण देशों में से एक है, जहां प्लेट टेक्टॉनिक्स के कारण अक्सर भूकंप आते रहते हैं। इतिहास में यहां कई भीषण भूकंप दर्ज किए गए हैं। 1960 में वल्डिविया में आया 9.5 तीव्रता का भूकंप अब तक का सबसे बड़ा भूकंप माना जाता है। इसी प्रकार, 2010 में कोंसेप्सियन में आए 8.8 तीव्रता के भूकंप ने भारी तबाही मचाई थी।
चिली सरकार और आपदा प्रबंधन एजेंसियां स्थिति पर कड़ी नजर रख रही हैं। स्थानीय स्तर पर राहत और बचाव दलों को तैनात कर दिया गया है। नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर बने रहने, अनावश्यक यात्रा न करने और सरकारी दिशानिर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।