California Plane Crash: कैलिफोर्निया में इमारत की छत से टकराकर क्रैश हुआ विमान, दो लोगों की मौत; 18 घायल
दक्षिणी कैलिफोर्निया में एक विमान एक व्यावसायिक इमारत की छत से टकरा गया। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं 18 लोग घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस को गुरुवार को दोपहर 2.09 बजे ऑरेंज काउंटी के फुलर्टन शहर में हुए विमान हादसे की सूचना मिली। जिसके बाद दमकलकर्मियों और पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

एजेंसी, वॉशिंगटन। दक्षिणी कैलिफोर्निया में एक छोटा विमान एक व्यावसायिक इमारत की छत से टकरा गया। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और 18 लोग घायल हुए हैं। इस घटना की जानकारी पुलिस ने दी है।
फुलर्टन पुलिस के प्रवक्ता क्रिस्टी वेल्स ने बताया कि पुलिस को गुरुवार को दोपहर 2.09 बजे ऑरेंज काउंटी के फुलर्टन शहर में हुए विमान हादसे की सूचना मिली।
दमकलकर्मियों और पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और आस-पास के व्यवसायों को खाली कराया। आग ने एक गोदाम को नुकसान पहुंचाया जिसमें सिलाई मशीनें और कपड़ा स्टॉक रखा हुआ था।
2 dead and 18 injured in small plane crash through the rooftop of a Fullerton commercial building in Southern California.#California #PlaneCrash pic.twitter.com/90pxxxf1P1
— Versha Singh (@Vershasingh26) January 3, 2025
विमान हादसे में हुई दो लोगों की मौत
वेल्स ने बताया कि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि यह किस प्रकार का विमान था और जो लोग घायल हुए हैं वो विमान में थे या जमीन पर।
बता दें कि फुलर्टन लॉस एंजिल्स से लगभग 40 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में लगभग 1,40,000 लोगों का शहर है।
एबीसी न्यूज के अनुसार, नौ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि शेष पीड़ितों का मौके पर ही इलाज किया गया और उन्हें छुट्टी दे दी गई। यह दुर्घटना कैलिफोर्निया के फुलर्टन में रेमर एवेन्यू के 2300 ब्लॉक में हुई।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
स्थानीय टेलीविजन फुटेज और तस्वीरों में इमारत से धुएँ के गुबार निकलते हुए देखे जा सकते हैं।
संघीय उड्डयन प्रशासन ने विमान की पहचान सिंगल-इंजन वैन के आरवी-10 के रूप में की है। ऑरेंज काउंटी के कुछ हिस्सों का प्रतिनिधित्व करने वाले अमेरिकी प्रतिनिधि लू कोरेया ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा किया कि विमान एक फर्नीचर निर्माण इमारत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
बता दें कि दुर्घटना फुलर्टन म्यूनिसिपल एयरपोर्ट के पास हुई, जो डिज्नीलैंड से लगभग 6 मील की दूरी पर स्थित है। सामान्य विमानन सेवा प्रदान करने वाले इस एयरपोर्ट में एक ही रनवे और हेलीपोर्ट है। यह आवासीय पड़ोस, वाणिज्यिक गोदामों और पास की मेट्रोलिंक ट्रेन लाइन से घिरा हुआ है।
उड़ान भरने के तुरंत बाद क्रैश हुआ प्लेन
फ्लाइट-ट्रैकिंग वेबसाइट FlightAware ने संकेत दिया कि चार सीटों वाला, सिंगल इंजन वाला विमान उड़ान भरने के लगभग एक मिनट बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
पास के व्हील निर्माता रुची फोर्ज के कैमरे के फुटेज में एक भयंकर विस्फोट और काले धुएं का एक बड़ा गुबार कैद हुआ है।
इससे पहले नवंबर में, एक और चार सीटों वाला विमान उड़ान भरने के तुरंत बाद आपातकालीन लैंडिंग का प्रयास करते हुए हवाई अड्डे से आधा मील दूर एक पेड़ से टकरा गया था। ऑरेंज काउंटी रजिस्टर के अनुसार, विमान में सवार दोनों व्यक्तियों को मामूली चोटें आईं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।