Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका की फैक्ट्री में जोरदार धमाका, आसमान में छाया काला धुआं; इलाका खाली

    अमेरिका के लुइसियाना में एक इंडस्ट्रियल प्लांट में जोरदार धमाका हुआ जिससे आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। लुब्रिकेंट बनाने वाली कंपनी स्मिटीज सप्लाई में हुए इस धमाके के बाद आग लग गई और काला धुआं आसमान में छा गया। दमकल विभाग ने आग बुझाने का काम शुरू कर दिया है और प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर आसपास के लोगों को बाहर निकाल दिया है।

    By Digital Desk Edited By: Prince Gourh Updated: Sat, 23 Aug 2025 08:55 PM (IST)
    Hero Image
    लुइसियाना इंडस्ट्रियल प्लांट में जोरदार धमाका (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के लुइसियाना के रोसलैंड इलाके में शुक्रवार को एक इंडस्ट्रियल प्लांट में जोरदार धमाका हुआ। धमाके के बाद काला धुआं आसमान में फैल गया और प्रशासन को आसपास के लोगों को तुरंत निकालना पड़ा।

    घटना से इलाके में दहशत फैल गई, हालांकि राहत की बात यह है कि अभी तक किसी के घायल होने की खबर सामने नहीं आई है। यह धमाका दोपहर करीब 1 बजे स्मिटीज सप्लाई नामक कंपनी में हुआ, जहां लुब्रिक्रेंट बनाए जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धमाके के बाद लगी आग

    धमाके के बाद प्लांट में आग लग गई और चारों तरफ धुएं का गुबार छा गया। दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। धमाके की तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, जिसमें फैक्ट्री से उठता काला धुआं और आसपास पैड़-पौधे और टैंक साफ देखे जा सकते हैं।

    धमाके के बाद शुरुआत में थोड़े इलाके को खाली कराया गया था, लेकिन बाद में सुरक्षा कारणों से लगभग एक मील के दायरे में लोगों को हटाने का आदेश दिया गया। प्रशासन का कहना है कि एहतियातन यह कदम उठाया गया है ताकि किसी को नुकसान न पहुंचे।

    पुलिस ने लोगों से की अपील

    इस धमाके के बाद स्थानीय लोगों में इंडस्ट्रियल प्लांट्स की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। अधिकारियों ने आसपास के निवासियों को फिलहाल क्षेत्र में न जाने की सलाह दी है।

    चीन में रेलवे पुल हुआ धराशाई, 12 मजदूरों की मौत; लाशों की तलाश में लगाए गए हेलीकॉप्टर और ड्रोन