Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन में रेलवे पुल हुआ धराशाई, 12 मजदूरों की मौत; लाशों की तलाश में लगाए गए हेलीकॉप्टर और ड्रोन

    चीन में निर्माणाधीन रेलवे पुल ढहने से 12 मजदूरों की मौत हो गई और चार लापता हैं। सरकारी मीडिया के अनुसार यह हादसा येलो नदी पर किंघई प्रांत में हुआ जहाँ पुल का स्टील का तार टूट गया। पुल पर काम कर रहे 16 मजदूरों में से 12 की जान चली गई।

    By Digital Desk Edited By: Abhishek Pratap Singh Updated: Sat, 23 Aug 2025 04:39 PM (IST)
    Hero Image
    चीन में निर्माणाधीन रेलवे पुल टूटा, कई लोगों की मौत।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन में एक प्रमुख नदी पर निर्माणाधीन रेलवे पुल के ढहने से 12 मजदूरों की मौत हो गई और चार अन्य लापता हो गए।

    सरकारी मीडिया रिपोर्टों में जारी तस्वीरों में पुल का एक बड़ा हिस्सा गायब दिखाई दे रहा है। पुल के डेक (सतह) का एक मुड़ा हुआ हिस्सा नीचे येलो नदी में लटक रहा है।

    स्टील का तार टूटने से हुआ हादसा 

    शुक्रवार तड़के लगभग तीन बजे जब जब काम चल रहा था तो स्टील का तार टूट गया। उस दारौन किंघई प्रांत में मौजूद पुल पर 16 मजदूर मौजूद थे।

    लाशों की तलाश में लगाए गए हेलीकॉप्टर और रोबोट

    लापता लोगों की तलाश में नावों, हेलीकॉप्टर और रोबोट का इस्तेमाल किया जा रहा है। पुल 1.6 किलोमीटर लंबा है और इसका डेक (ऊपरी सतह) नीचे नदी की सतह से 55 मीटर ऊपर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    (न्यूज एजेंसी एपी के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें- क्या फिर से भारत में लौटने वाला है चीनी TikTok? भारत सरकार का आ गया जवाब; जानिए क्या कहा