Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉस एंजेलिस में आग ने सब उजाड़ा, लेकिन खत्म नहीं हुई अमीरी! घर को बचाने के लिए हर घंटे खर्च कर रहे 1.7 लाख रुपये

    Updated: Mon, 13 Jan 2025 03:46 PM (IST)

    आग की लपटों से घिरे लॉस एंजेलिस में सब कुछ जलकर खाक हो रहा है। क्या अमीर क्या गरीब सब अपनी जान बचाने की जुगत में लगे हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपने घर को बचाने के लिए प्राइवेट फायर फाइटिंग सर्विसेज की मदद से ले रहे हैं। ये कंपनियां घरों पर अग्निरोधी छिड़काव से लेकर पेड़ों पर फायरप्रूफ मैटेरियल तक बांधती हैं।

    Hero Image
    प्राइवेट फायर फाइटिंग सर्विसेज की बढ़ गई डिमांड (फोटो: रॉयटर्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कैलिफोर्निया में भड़की जंगल की आग ने तबाही मचाई हुई है। हजारों बिल्डिंगे जलकर नष्ट हो गई हैं और लाखों लोगों को घर छोड़कर भागना पड़ा है। लॉस एंजेलिस वो इलाका है, जहां अमेरिका के सबसे लग्जरी जिंदगी पसंद लोग रहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर आग की लपटों से घिरा हुआ है, तो कुछ अमीर लोग इससे अपने घर को बचाने के लिए प्राइवेट फायर फाइटिंग सर्विसेज की मदद से ले रहे हैं। इसके लिए मुहमांगी कीमत भी चुकाई जा रही है- करीब 1.7 लाख रुपये प्रति घंटे।

    छिड़काव करते हैं प्राइवेट फायरफाइटर

    • एक रिपोर्ट के मुताबिक, इन अरबपतियों की लग्जरी प्रॉपर्टी तक आग की लपटें न पहुंचें, इसके लिए प्राइवेट क्रू तैनात हो रहे हैं। प्राइवेट सिक्योरिटी कंपनी के मालिक क्रिस डून ने बताया कि आपदा के समय में सर्विस की डिमांड काफी बढ़ गई है।
    • इन प्राइवेट फायरफाइटिंग टीम के लोग रात भर घर की छतों पर पानी का छिड़काव कर रहे हैं, जिससे आग की लपटें उस तक न पहुंच पाएं। ये कंपनियां घरों पर अग्निरोधी छिड़काव से लेकर पेड़ों पर फायरप्रूफ मैटेरियल बांधने तक कई तरह की सर्विस ऑफर करती हैं।
    • प्रीमियम सर्विस लेने वाले की लोगों की संपत्तियों की सुरक्षा के लिए ये कंपनियां इंश्योरेंस कंपनियों से पार्टनरशिप कर लेती हैं। इससे दोनों पक्षों को फायदा होता है। लोगों की संपत्ति बर्बाद होने से बच जाती है और बीमा कंपनियों को भुगतान भी नहीं करना पड़ता।

    आग से करोड़ों का नुकसान

    (फोटो: रॉयटर्स)

    लोग कर रहे आलोचना

    हालांकि इस तरह प्राइवेट फायरफाइटर को हायर करने वाले लोगों को काफी आलोचना का भी सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि यह समाज में फैले गहरे क्लास डिवीजन को दिखाता है।

    अरबपति केथ वासरमैन और रिक कारूसो को अपनी प्रॉपर्टी को सुरक्षित रखने के लिए प्राइवेट फायरफाइटर को हायर करने की वजह से लोगों ने काफी खरी-खोटी सुनाई है।

    अब तक 24 लोगों की मौत

    इसके पहले 2018 में किम कार्दशियन और कान्ये वेस्ट ने भी सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया था कि उनकी प्रॉपर्टी को वाइल्ड फायर से बचाने में प्राइवेट फायरफाइटर ने अहम जिम्मेदारी निभाई थी।

    आपको बता दें कि लॉस एंजेलिस में फैली आग से अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 12 हजार से ज्यादा इमारते नष्ट या क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। इस आग से अब तक 135 से 150 बिलियन डॉलर के नुकसान की आशंका है।

    यह भी पढ़ें: तेज हवाओं ने और भड़काई लॉस एंजेलिस की आग, अब तक 24 की मौत; 10 प्वाइंट में पढ़िए कितना हुआ नुकसान