Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेज हवाओं ने और भड़काई लॉस एंजेलिस की आग, अब तक 24 की मौत; 10 प्वाइंट में पढ़िए कितना हुआ नुकसान

    अमेरिका के जंगलों में लगी आग ने पिछले 6 दिनों से तबाही मचाई हुई है। इस कारण अब तक 24 लोगों की मौत हो गई है। आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच भी शुरू हो गई है। इस आग की वजह से लाखों लोगों को विस्थापित होना पड़ा है और करीब 12 हजार बिल्डिंगें क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

    By Jagran News Edited By: Swaraj Srivastava Updated: Mon, 13 Jan 2025 09:46 AM (IST)
    Hero Image
    कैलिफोर्निया के गवर्नर ने कहा है कि वह शहर को दोबारा बसाएंगे (फोटो: रॉयटर्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग से अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है। कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसोम ने कहा कि यह अमेरिका के इतिहास की सबसे विनाशकारी प्राकृतिक आपदा हो सकती है, जिसने हजारों घरों को भी तबाह कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉस एंजेलिस के दो हिस्सों ईटन और पैलिसेड्स में पिछले 6 दिनों से आग धधक रही है। पैलिसेड्स फायर जोन में अब तक 8 लोगों की मौत हो गई, वहीं ईटन फायर जोन ने 16 लोगों की जान ले ली।

    90 के दशक के चाइल्ड एक्टर की मौत

    लॉस एंजेलिस अमेरिका का दूसरा सबसे बड़ा शहर है। 1990 के दशक में आने वाले ब्रिटिश टीवी शो किडी केपर्स के ऑस्ट्रेलियाई चाइल्ड एक्टर रोसी साइक्स की भी मौत हो गई है। यह पूर्व एक्टर अभी करीब 32 साल का था।

    कैलिफोर्निया में लगी आग से तबाही

    (फोटो: रॉयटर्स)

    कई बिलियन डॉलर का नुकसान

    • पैलिसेड्स की आग करीब 23,600 एकड़ की जमीन पर फैल चुकी है। हालांकि इसके 11 फीसदी हिस्से पर काबू पा लिया गया है।
    • वहीं ईटन की आग 14,000 एकड़ तक फैली है। इसके भी करीब 15 फीसदी हिस्से पर काबू पा लिया गया है।
    • कैलिफोर्निया के सैन फरनैन्डो वैली में फायर टॉरनेडो भी देखा गया, जिससे आग काफी भड़क गई।
    • आग की घटना से करीब 12 हजार से ज्यादा इमारतें नष्ट या क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इस कारण अब तक करीब 1 लाख लोगों को अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा है।
    • अब तक 135 बिलियन डॉलर से 150 बिलियन डॉलर की आर्थिक क्षति का अनुमान है।

    जंगलों की आग से तबाही

    (फोटो: रॉयटर्स)

    • एंथनी हॉपकिन्स, पेरिस हिल्टन, मेल गिबसन, बिली क्रिस्टल समेत कई एक्टर्स ने आग की वजह से अपने घरों को खो दिया है।
    • सांता एना हवाओं के कम होने से फायर फाइटर्स को थोड़ी राहत मिली। ये हवाएं आग को और तेजी से फैला रही थीं।
    • हालांकि, अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि रविवार रात से बुधवार तक हवाएं फिर से तेज हो जाएंगी और 96 किमी/घंटा तक की स्पीड तक पहुंच जाएंगी।
    • आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए संघीय और स्थानीय अधिकारियों द्वारा एक बड़ी जांच शुरू की गई है।
    • हालांकि ज्यादातर मामलों में जंगलों की आग प्राकृतिक होती है, लेकिन ये किसी की साजिश भी हो सकती है।

    अमेरिका में भयंकर तबाही मचा रही आग

    (फोटो: रॉयटर्स)

    फिर से बसेगा लॉस एंजेलिस

    जो बाइडन की डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्य और कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसोम ने कहा है कि शहर को फिर से बसाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी टीम पहले से ही लॉस एंजेलिस 2.0 पर काम कर रही है।

    अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कैलिफोर्निया के अधिकारियों पर अक्षमता का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि 'यह हमारे देश के इतिहास की सबसे भयानक आपदाओं में से एक है। वे आग नहीं बुझा सकते। उन्हें क्या दिक्कत है?'

    यह भी पढ़ें: लॉस एंजेलिस में भीषण आग नहीं बुझने पर भड़के ट्रंप, कहा- अधिकारी नकारा हैं, इन्हें नहीं पता कैसे काबू पाया जाए?