Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉस एंजिलिस में 5 दिन से जारी विरोध प्रदर्शन, ट्रंप ने उतारे मरीन और नेशनल गार्ड; जानिए क्या है बवाल की वजह

    Los Angeles Protest लॉस एंजिलिस में अवैध इमीग्रेशन को रोकने के लिए अधिकारियों द्वारा छापे मारे जाने के बाद शहर में विरोध प्रदर्शन जारी हैं। लैटिन आबादी वाले क्षेत्रों में हुई गिरफ्तारियों के बाद लोग उग्र हो गए और अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। ट्रंप प्रशासन ने नेशनल गार्ड सैनिकों को तैनात किया है लेकिन विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।

    By Digital Desk Edited By: Swaraj Srivastava Updated: Wed, 11 Jun 2025 04:01 PM (IST)
    Hero Image
    कैलिफोर्निया राज्य में स्थित लॉस एजेंलिस की आबादी में बेहद विविधता है (फोटो: रॉयटर्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका का लॉस एंजिलिस शहर सुलग रहा है। वजह है अमेरिका के अधिकारियों का अवैध इमीग्रेशन को रोकने के लिए इस शहर में छापा मारा और दर्जनों लोगों को गिरफ्तार किया गया। अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में स्थित लॉस एजेंलिस की आबादी में बेहद विविधता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉस एंजिलिस को अमेरिका के सबसे धनी और शक्तिशाली लोगों का गढ़ माना जाता है। इस शहर की 56 फीसदी आबादी अंग्रेजी के साथ-साथ स्पेनिश बोलती है। अमेरिका के ऐसे पॉश इलाके में हिंसा यूं ही नहीं भड़की।

    कई लोगों की हुई थी गिरफ्तारी

    इसकी शुरुआत शुक्रवार को हुई, जब लॉस एंजिलिस में इमीग्रेशन और कस्टम इंफोर्समेंट के अधिकारियों ने लैटिन आबादी वाले क्षेत्रों में छापा मारा और अवैध माइग्रेंट्स व गैंग के सदस्य होने का आरोप लगाकर कई लोगों को गिरफ्तार किया गया।

    इसके बाद शहर के लोग उग्र हो गए और अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी होने लगी। लोगों ने उनपर अंडे फेंककर विरोध प्रदर्शित किया। इसके बाद एजेंसी ने इस विरोध प्रदर्शन को काबू करने के लिए मिर्च स्प्रे और आंसू गैस के गोले छोड़कर भीड़ को तितर-बितर कर दिया गया।

    5 दिन से जारी है विरोध प्रदर्शन

    • इस एक्शन ने भीड़ के गुस्से को और भड़का दिया और पिछले 5 दिन से शहर में विरोध-प्रदर्शन चल रहे हैं। ट्रंप प्रशासन ने 700 मरीन और 4000 से अधिक नेशनल गार्ड सैनिकों को तैनात किया है। लेकिन विरोध प्रदर्शन रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं।
    • यूएसए टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, लॉस एंजिलिस के आधे से अधिक नागरिक विदेशी मूल के है। इसमें 1.89 मिलियन खुद को लैटिन, 0.5 मिलियन एशियाई, हवाईयन और प्रशांत द्वीप के हैं। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता में आने के बाद अवैध प्रवासियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है।

    यह भी पढ़ें: 'ट्रंप पर दर्ज होगा मुकदमा', लॉस एंजिल्स के हालात पर कैलिफोर्निया के गवर्नर का फूटा अमेरिका राष्ट्रपति पर गुस्सा