Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानें दुनिया के उन पांच देशों के बारे में जहां कोरोना से हो चुकी हैं सबसे अधिक मौतें

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Wed, 15 Apr 2020 07:04 AM (IST)

    कोरोना की वजह से अकेले यूरोप में ही मरने वालो का आंकड़ा 80 हजार के करीब जा पहुंचा है।

    जानें दुनिया के उन पांच देशों के बारे में जहां कोरोना से हो चुकी हैं सबसे अधिक मौतें

    नई दिल्‍ली। कोरोना से पूरी दुनिया में अब तक 119718 मरीजों की मौत हो चुकी है। अकेले यूरोप में ही इसका आंकड़ा 80000 के करीब पहुंच गया है। कोरोना से मौतों के मामले में सबसे आगे अमेरिका है जहां 23644 जानें इसकी वजह से अब तक जा चुकी हैं। दूसरे नंबर पर इटली है जहां 20465 मरीजों की मौत हो चुकी है। तीसरे नंबर पर स्‍पेन है जहां 17756 मरीजों की मौत कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद हुई है। चौथे नंबर पर फ्रांस है जहां अब तक 14967 लोग इसकी वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं। पांचवें नंबर पर इस लिस्‍ट में ब्रिटेन है जहां अब तक 11329 लोगों की मौत इस जानलेवा वायरस की वजह से हो चुकी है। ब्रिटेन की ही बात करें तो यहां बीते 24 घंटों में 717 लोगों की मौत हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना से हुई मौतों के मामले में अकेले यूरोप में ही चार देश शामिल हैं जहां अब तक 11 हजार से अधिक लोग इस संक्रमण की चपेट में आने के बाद अपनी जान गंवा चुके हैं। अकेले ब्रिटेन में ही इसके 88621 मरीज अब तक सामने आ चुके हैं। वहीं चीन जहां से ये वायरस शुरू हुआ था मौतों और मरीजों की संख्‍या के मामले में बहुत पीछे है। ब्रिटेन में कल कोरोना से संक्रमण के 4,342 नए मामले सामने आए थे। आपको बता दें कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री भी कोरोना संक्रमित हैं। पिछले दिनों उन्‍हें सांस लेने में तकलीफ के बाद आईसीयू में रखा गया था। करीब दो दिन बाद उन्‍हें आईसीयू से बाहर निकाला गया जिसके बाद उन्‍हें सोमवार को अस्‍पताल से छुट्टी भी दे दी गई।

     

    आपको यहां पर यूरोप के उन देशों की भी जानकारी दे देते हैं जो इस वायरस से बुरी तरह से प्रभावित हैं। इस लिस्‍ट में पहले नंबर पर स्‍पेन है जहां पर अब तक 170099 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं दूसरे नंबर पर इटली है जहां 159516 मामले सामने आए हैं। तीसरे नंबर पर फ्रांस है जहां कोरोना के 136779 मामले सामने आ चुके हैं। चौथे नंबर पर शामिल जर्मनी में 130072 मामले अब तक सामने आए हैं। इसके अलावा ब्रिटेन इस लिस्‍ट में पांचवें नंबर पर है। इसके बाद तुर्की में 61049 मामले, बेल्जियम में 30589 मामले, नीदरलैंड में 26551 मामले स्‍विटजरलैंड में 25688 मामले, रूस में 18328 मामले, पुर्तगाल में 16934 मामले आस्ट्रिया में 14041 मामले स्‍वीडन में 10948 मामले आयरलैंड में 10647 मामले अब तक सामने आए हैं।

    ये भी पढ़ें:-

    Covid-19: भारत की तरह जर्मनी भी बढ़ाना चाहता है लॉकडाउन, महज 14 दिनों में सामने आए 52 हजार मामले

    Lockdown vs Covid-19 यहां महिलाओं और पुरुषों के बाहर निकलने के लिए अलग-अलग दिन तय

    खतरे को ताक पर रखकर पाकिस्‍तान के मौलवी चाहते हैं मस्जिदों में नमाज पढ़ने की इजाजत, सरकार को दी धमकी 

    3 मई तक लॉकडाउन के एलान के बीच जानें, पीएम मोदी की स्‍पीच से जुड़ी 10 बड़ी बातें