Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिकी सैनिक की हत्या से पाकिस्तान पर भड़के अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Wed, 03 Jan 2018 02:46 PM (IST)

    अपने पूर्ववर्तियों-जॉर्ज डब्ल्यू बुश और बराक ओबामा के पाकिस्तान को सहायता देने के फैसलों को मूखर्ता करार दे दिया।

    अमेरिकी सैनिक की हत्या से पाकिस्तान पर भड़के अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप

    न्यूयॉर्क, आइएएनएस । अफगानिस्तान में आतंकियों के हाथों अमेरिकी सेना के जवान स्टीफेंस की हत्या ने राष्ट्रपति ट्रंप को इतना नाराज कर दिया कि उन्होंने पाकिस्तान के साथ संबंधों की सीमा तय कर दी। अपने पूर्ववर्तियों-जॉर्ज डब्ल्यू बुश और बराक ओबामा के पाकिस्तान को सहायता देने के फैसलों को मूखर्ता करार दे दिया। डोनाल्ड ट्रंप की इस फटकार से पाकिस्तानी नेताओं की सिट्टी पिट्टी गुम है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप को अमेरिकी जवान की शहादत की सूचना नई साल की सुबह मिली थी। इसी के बाद उन्होंने पिछले 15 साल में पाकिस्तान को आतंकवाद से लड़ने के लिए दी गई 33 अरब डॉलर (दो लाख दस हजार करोड़ रुपये) की मदद को फिजूल करार दिया। कहा कि हम पाकिस्तानियों के पाले गए आतंकियों से लड़ रहे हैं और पाकिस्तान हमसे मदद लेकर हमें लगातार धोखा दे रहा है। ट्रंप ने साफ कर दिया कि यह सब अब और नहीं चलेगा। आतंकियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान को अमेरिका मदद नहीं देगा। ट्रंप के इस एलान के बाद ही अमेरिकी प्रशासन ने 25.5 करोड़ डॉलर (1628 करोड़ रुपये) की सहायता रोक दी।

    संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की स्थायी प्रतिनिधि निक्की हेली ने कहा है कि राष्ट्रपति ट्रंप आतंकियों की सुरक्षित पनाहगाहों को खत्म करना चाहते हैं। इसीलिए उन्होंने पाकिस्तान को दी जाने वाली सभी तरह की सहायता को रोकने की इच्छा जताई है। अगर पाकिस्तान ने आतंकियों की मदद का अपना रवैया नहीं छोड़ा तो उसे हर तरह की अमेरिकी मदद से हाथ धोना पड़ेगा। हेली ने कहा, समस्या गंभीर हो गई है। राष्ट्रपति अगर नए साल के रात भर चले जश्न से थके लोगों को सुबह 6.12 बजे इस तरह का संदेश दे रहे हैं तो निश्चित रूप से हालात गंभीर बन गए हैं। अब उन्हें नहीं झेला जाएगा।

    यह भी पढ़ेंः किम पर ट्रंप का जोरदार पलटवार, कहा- मेरा परमाणु बटन उत्तर कोरिया से ज्यादा बड़ा