किम पर ट्रंप का जोरदार पलटवार, कहा- मेरा परमाणु बटन उत्तर कोरिया से ज्यादा बड़ा
डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग उन के बीच जुबानी जंग का सिलसिला जारी है। दोनों एक दूसरे पर वार-पलटवार का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं।
वाशिंगटन, रायटर/एएफपी । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन का मखौल उड़ाया है। ट्रंप ने कहा कि उनके पास किम से ज्यादा बड़ा और शक्तिशाली परमाणु बटन है। इस बीच उत्तर कोरिया ने बुधवार को कहा कि वह दक्षिण कोरिया के साथ बंद पड़े हॉटलाइन को शुरू करेगा।
उसका यह बयान दक्षिण कोरिया की उच्च स्तरीय वार्ता की पेशकश के बाद आया है। ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, 'क्या किम के जर्जर और भुखमरी वाले शासन का कोई व्यक्ति उन्हें (किम को) बताएगा कि मेरे पास भी परमाणु बटन है जो किम से ज्यादा बड़ा और शक्तिशाली है। मेरा बटन काम करता है।' अमेरिकी राष्ट्रपति ने नए साल पर किम के बयान का जवाब दिया है। किम ने कहा था कि उनके टेबल पर हमेशा परमाणु बटन रहता है। पूरा अमेरिका उत्तर कोरिया के परमाणु हमले की जद में है।
उन्होंने साथ ही कहा था कि उनका देश बड़े पैमाने पर परमाणु हथियार और मिसाइल बनाएगा और इनकी तैनाती तेज करेगा। इस बीच सियोल से मिली जानकारी के मुताबिक, किम ने दक्षिण कोरिया के साथ पैनमुनजोम में स्थापित बॉर्डर हॉटलाइन को फिर से शुरू करने का आदेश दिया। ट्रंप के परमाणु बटन वाले ट्वीट के बाद यह फैसला आया। फरवरी 2016 में सीमा पर स्थित फैक्टरी शहर केईसोंग को बंद करने के बाद जवाबी कार्रवाई में उत्तर कोरिया ने हॉटलाइन बंद कर दिया था।
उत्तर कोरिया के अधिकारी री सोन ग्वोन ने बताया कि दक्षिण कोरिया के साथ काम करने के उपायों के लिए विस्तृत आदेश दिए गए हैं। इसे गंभीरता से लिया जाएगा। दक्षिण कोरिया के एकीकरण मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि हॉटलाइन शुरू होने पर हम उत्तर कोरिया से बातचीत करने को तैयार हैं। दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति के प्रवक्ता यून यंग-चैन ने इस फैसले को काफी मायने वाला बताया है। हालांकि अमेरिका ने सार्थक बातचीत को लेकर संदेह जताया है। उसने कहा कि अगर उत्तर कोरिया के परमाणु और मिसाइल कार्यक्रमों को रोकने के कदम नहीं उठाए गए, तो इसका कोई मतलब नहीं।
किम ने धमकाया था पहले
नए साल के मौके पर अपने देश को संबोधित करते हुए किम ने कहा था कि पूरा अमेरिका हमारे परमाणु हथियारों के दायरे में है और न्यूक्लियर बटन हमेशा मेरी डेस्क पर होता है। यह धमकी नही, सच्चाई है। किम ने जोर देते हुए यह भी कहा था कि अपनी सुरक्षा और संप्रभुता बनाए रखने के लिए उत्तर कोरिया कभी भी अपनी परमाणु ताकत को नहीं छोड़ेगा। यह बात सभी को ध्यान में रखनी चाहिए।
कई बार हो चुकी है जुबानी जंग
ट्रंप और किम के बीच पिछले कई महीनों से जुबानी जंग जारी है। दोनों एक दूसरे को धमकाने-चेताने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। पिछले साल उत्तर कोरिया ने लगातार कई मिसाइल परीक्षण कर अमेरिका समेत कई देशों की नींद उड़ा दी है। किम कई मौकों पर अमेरिका पर परमाणु हमले की धमकी दे चुके हैं। वहीं ट्रंप भी उत्तर कोरिया को पूरी तरह से नष्ट करने की चेतावनी दे चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।