Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अफगानिस्तान के हालात पर नजर, तालिबान सरकार के साथ बातचीत जारी', UNSC में भारत ने क्या-क्या कहा?

    Updated: Tue, 11 Mar 2025 08:28 PM (IST)

    भारत ने संयुक्त राष्ट्र को बताया कि तालिबान सरकार के कई मुद्दों पर बातचीत जारी है। भारत के स्थायी प्रतिनिधि पर्वतनेनी हरीश ने कहा कि इस साल की शुरुआत में ही हमारे विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने अफगानिस्तान के कार्यकारी विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी से दुबई में मुलाकात की। भारत की ओर से पहले ही बताया गया था कि अफगान पर करीब से नजर रख रहे हैं।

    Hero Image
    अफगानिस्तान के हालात पर नजर, भारत ने संयुक्त राष्ट्र को दी जानकारी। (फाइल फोटो)

    पीटीआई, संयुक्त राष्ट्र। भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को बताया कि तालिबान सरकार के साथ हमारी विभिन्न मुद्दों पर बातचीत जारी है। भारत और अफगानिस्तान के संबंधों में लोगों के आपसी संबंध दोनों देशों के विशेष संबंधों का आधार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संयुक्त राष्ट्र में अफगानिस्तान असिस्टेंस मिशन की बैठक में संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि पर्वतनेनी हरीश ने कहा कि इस साल की शुरुआत में ही हमारे विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने अफगानिस्तान के कार्यकारी विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी से दुबई में मुलाकात की।

    भारत और अफगानिस्तान के बीच विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

    संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि पर्वतनेनी हरीश का कहना है कि भारत और अफगानिस्तान के बीच विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई, साथ ही क्षेत्रीय विकास को लेकर भी बात हुई। अफगानिस्तान ने भारतीय नेतृत्व की तारीफ की और अफगानी लोगों की मदद करने के लिए धन्यवाद दिया। यह तय हुआ कि भारत निकट भविष्य में अफगानिस्तान में विकास परियोजनाएं शुरू करने और मानवीय मदद कार्यक्रम संचालित करने पर विचार करेगा।

    अफगानिस्तान पर भारत की नजर

    जनवरी में दुबई में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विक्रम मिसरी और आमिर खान मुत्तकी के बीच हुई मुलाकात हुई थी जो अफगानिस्तान में 2021 में तालिबान शासन की वापसी के बाद पहली शीर्ष स्तर की मुलाकात है। पी. हरीश ने कहा कि सदियों से भारत और अफगानिस्तान के रिश्ते खास हैं। भारत करीब से अफगानिस्तान के हालात पर नजर रखे हुए है और देश में शांति और स्थिरता लाने के लिए क्षेत्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रयासों का हिस्सा है।

    अफगान लोगों की मदद कर रहा भारत

    संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को बताया कि भारत विभिन्न यूएन एजेंसियों के साथ मिलकर अफगान लोगों की मदद कर रहा है, जिनमें स्वास्थ्य, खाद्य सुरक्षा, शिक्षा, खेल और क्षमता निर्माण जैसे क्षेत्र शामिल हैं। भारत 500 से ज्यादा विकास परियोजनाओं के जरिये अफगानिस्तान की मदद कर रहा है। 2021 के बाद से भारत ने अफगानिस्तान में 27 टन राहत सामग्री, 50 हजार टन गेहूं, 40 हजार लीटर कीटनाशक व 300 टन से ज्यादा दवाइयां व मेडिकल उपकरण भेजे हैं।

    यह भी पढ़ें: ट्रंप से मिली तारीफ के बाद पाकिस्तान की घनघोर बेइज्जती, अमेरिका ने राजदूत को एयरपोर्ट से लौटाया; जानिए वजह

    यह भी पढ़ें: कुर्सी लेकर संसद से क्यों निकले जस्टिन ट्रूडो? जीभ निकालकर चिढ़ाया; वायरल हुई पूर्व PM की मजाकिया विदाई