Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बच्चों के रेप हो रहे...', इजराइल पर अमेरिकी रुख को लेकर FBI डायरेक्टर काश पटेल का विरोध

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 08:08 PM (IST)

    काश पटेल ने जेफरी एपस्टीन मामले में ट्रंप प्रशासन के तरीकों का बचाव किया जिस पर डेमोक्रेट्स ने सवाल उठाए। यूएस कैपिटल बिल्डिंग में पटेल पर बच्चों के बलात्कार की अनदेखी और इजराइली हितों को प्राथमिकता देने के आरोप लगे। पटेल ने कहा कि एफबीआई ने कानूनी रूप से अनुमत सभी फाइलें जारी कर दी हैं और ट्रंप के एक अश्लील पत्र को फर्जी बताने के दावे की जांच करेगी।

    Hero Image
    इजराइल पर अमेरिकी रुख को लेकर FBI डायरेक्टर काश पटेल का विरोध (फाइल)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। FBI डायरेक्टर काश पटेल ने बुधवार को ट्रंप प्रशासन के जेफरी एपस्टीन फाइलों से निपटने के तरीकों का बचाव किया। उसने इस मामले में डेमोक्रेट्स ने पूछताछ की। यूएस कैपिटल बिल्डिंग का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग काश पटेल के खिलाफ एपस्टीन मामले और इजराइल पर अमेरिकी रुख को लेकर हूंटिंग करते सुनाई दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूएस कैपिटल बिल्डिंग से सामने आए इस वीडियो में दिख रहा है कि एक कार्यकर्ता कह रहा है कि आपको बच्चों के बलात्कार की परवाह नहीं है। हालांकि एफबीआई निदेशक सवालों से बचते और चुप रहते हुए दिखाई दे रहे हैं।

    'आप इजरायल की सेवा कर रहे'

    वीडियो में पटेल कहते हैं, "हम रोजाना देख और सुन रहे हैं कि एफबीआई क्या कर रही है," इस पर हंगामा करने वाला उन पर इजराइली हितों को प्राथमिकता देने का आरोप लगाते हुए कहता है, "आप अमेरिकी लोगों की सेवा करने का दावा कर रहे हैं? आप इजराइल की सेवा कर रहे हैं।"

    एपस्टीन मामले में काश पटेल से पूछताछ

    जेमी रस्किन ने 2023 के एक साक्षात्कार का एक क्लिप चलाया जिसमें पटेल ने कहा था कि एफबीआई के पास एपस्टीन की 'ब्लैक बुक' है जिसमें मुवक्किलों के नाम हैं। लंबी समीक्षा के बाद, जुलाई में न्याय विभाग ने कहा कि तथाकथित 'मुवक्किल सूची' के अस्तित्व का कोई सबूत नहीं है और वह अपने पास मौजूद कोई भी फाइल सार्वजनिक रूप से जारी नहीं करेगा।

    रस्किन ने कहा, "एपस्टीन फाइलों के लिए जवाबदेही और पारदर्शिता के लिए लड़ने वाले से आप साजिश और पर्दा डालने का हिस्सा कैसे बन गए?"

    एफबीआई निदेशक ने जवाब दिया कि कानून प्रवर्तन एजेंसी ने फाइलों से जुड़ी हर चीज को पहले ही "कानूनी रूप से अनुमति" के अनुसार जारी कर दिया है।

    एफबीआई ट्रंप के दावे की जांच करेगी

    इसके बाद पटेल ने संकेत दिया कि एफबीआई ट्रंप के इस दावे की जांच करेगी कि एपस्टीन को भेजा गया वह अश्लील पत्र, जिसमें कथित तौर पर राष्ट्रपति के हस्ताक्षर थे, फर्जी था।

    डेमोक्रेट प्रतिनिधि जेरेड मोस्कोविट्ज ने पटेल से पूछा कि क्या वह "नकली दस्तावेज जारी करने के लिए एपस्टीन की संपत्ति की जांच शुरू करेंगे।"

    पटेल ने शुरू में जवाब दिया, "किस आधार पर?" लेकिन जब मोस्कोविट्ज ने दोबारा पूछा, तो उन्होंने जवाब दिया: "जरूर, मैं करुंगा।"

    यह भी पढ़ें- FBI निदेशक और डेमोक्रेटिक सीनेटर के बीच तीखी नोकझोंक, इस मामले में काश पटेल ने सांसद को कहा कलंक