G 20 Summit: पीएम मोदी से मिलने के लिए उत्सुक हैं राष्ट्रपति बाइडन, जी-20 शिखर सम्मेलन में होगी मुलाकात
अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन इस साल जी20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने के लिए उत्सुक हैं। बाली में होने जा रहे जी-20 शिखर सम्मेलन में दोनों नेताओं की मुलाकात होगी।
वाशिंगटन, एएनआइ। अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन इस साल जी20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने के लिए उत्सुक हैं। सुलिवन से जब पूछा गया कि क्या प्रधानमंत्री मोदी व्हाइट हाउस का दौरा करेंगे, जिसके जवाब में उन्होंने कहा, 'भारत अगले साल जी20 का नेतृत्व करेगा। इसलिए राष्ट्रपति बाइडन निश्चित रूप से जी20 में शामिल होने को उत्सुक हैं।'
'बाइडन-मोदी के काल में भारत-अमेरिकी संबंध मजबूत'
उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति बाइडेन के पदभार ग्रहण करने के बाद से पीएम मोदी पहले ही व्हाइट हाउस आ चुके हैं। उन्होंने कहा, 'दोनों को व्यक्तिगत रूप से बात करने और फोन पर बात करने का अवसर मिला है। जब आप यह सब जोड़ते हैं तो दोनों के बीच एक बहुत ही व्यावहारिक और अच्छे संबंध होता है, जो एक सामान्य रुचि को देखते हैं। कई महत्वपूर्ण मुद्दे हैं, और वास्तव में अमेरिका-भारत साझेदारी को मजबूत करने के लिए काम किया है।'
पीएम मोदी से मिलने के लिए उत्सुक हैं राष्ट्रपति बाइडन
जेक सुलिवन ने कहा कि राष्ट्रपति बाइडेन पीएम मोदी से मिलने के लिए काफी उत्सुक हैं। उन्होंने कहा, 'राष्ट्रपति बाइडन इस साल जी20 में प्रधानमंत्री मोदी को देखने के लिए उत्सुक हैं, साथ ही हम अगले साल का भी कार्यक्रम देख रहे हैं।' इससे पहले शुक्रवार को राष्ट्रपति बाइ़डन ने 27वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (सीओपी 27) से इतर मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फत्ताह अल-सीसी से मुलाकात की।
बाइडन ने पर्यावरण सम्मेलन को किया संबोधित
इस बीच, राष्ट्रपति बाइडन ने संयुक्त राष्ट्र जलवायु वार्ता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जो देश विकासशील देशों को सहायता देने की स्थिति में हैं, वे आगे बढ़कर पर्यावरण संबंधी निर्णयों को क्रियान्वित करें। इससे पर्यावरण की समस्याओं का निराकरण करते हुए प्रगति का पथ तैयार होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।