Jahnavi Dangeti: कौन हैं जाह्नवी डांगेती ? NASA के स्पेस प्रोग्राम को पूरा करने वाली बनीं पहली भारतीय, 2029 में रचेंगी इतिहास
आंध्र प्रदेश की 23 वर्षीय जाह्नवी डांगेती (Jahnavi Dangeti) को 2029 में अमेरिकी टाइटन्स स्पेस मिशन के लिए चुना गया है। इस मिशन के तहत वे दो बार धरती क ...और पढ़ें

जाह्नवी डांगेती (jahnavi dangeti) साल 2029 में अंतरिक्ष की की यात्रा पर जाने वाली हैं।(फोटो सोर्स: jahnavi dangeti instagram)
उड़ान साल 2029 में अमेरिका से शुरू होगी और ऑर्बिटल पोर्ट स्पेस स्टेशन तक जाएगी। मिशन के तहत उड़ान अंतरिक्ष यात्रियों को 2 बार सूर्योदय और 2 बार सूर्यास्त देखने को मिलेगा।
डांगेटी जाह्नवी की एजुकेशन
जाह्नवी ने पंजाब के लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। पढ़ाई के दौरान उन्होंने की प्रोजेक्ट्स में हिस्सा लिया था। जाह्नवी पहले भी नासा के अंतरराष्ट्रीय वायु और अंतरिक्ष कार्यक्रम का हिस्सा रह चुकी हैं।
कई पुरस्कारों से किया जा चुका है सम्मानित
जाह्नवी की काबिलियत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि नासा के स्पेस ऐप्स चैलेंज में उसे 'पीपुल्स च्वाइस अवार्ड और ISRO में यंग अचीवर्स अवॉर्ड मिल चुका है।
बात करें मिशन की तो साल 2026 में नासा के रिटायर्ड अंतरिक्ष यात्री कर्नल विलियम मैकआर्थर के मार्गदर्शन में अंतरिक्ष यात्री ट्रेनिंग लेंगे।
जाह्नवी के माता-पिता पद्मश्री और श्रीनिवास काम के सिलसिले में कुवैत में रहते हैं। वह कहती हैं कि उनका सपना अब हकीकत बनने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक जब जाह्नवी की उम्र 11 साल थी तो उन्होंने NASA का नाम सुना था तभी से उनकी जिज्ञासा स्पेस साइंस की ओर बढ़ गई थी।



कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।