Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jahnavi Dangeti: कौन हैं जाह्नवी डांगेती ? NASA के स्पेस प्रोग्राम को पूरा करने वाली बनीं पहली भारतीय, 2029 में रचेंगी इतिहास

    Updated: Tue, 24 Jun 2025 06:17 PM (IST)

    आंध्र प्रदेश की 23 वर्षीय जाह्नवी डांगेती (Jahnavi Dangeti) को 2029 में अमेरिकी टाइटन्स स्पेस मिशन के लिए चुना गया है। इस मिशन के तहत वे दो बार धरती की परिक्रमा करेंगी और तीन घंटे जीरो ग्रेविटी में बिताएंगी। लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग करने वाली जाह्नवी पहले भी नासा के कार्यक्रमों का हिस्सा रही हैं और उन्हें कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। उनका अंतरिक्ष यात्रा का सपना बचपन से था।

    Hero Image

    जाह्नवी डांगेती (jahnavi dangeti) साल 2029 में अंतरिक्ष की की यात्रा पर जाने वाली हैं।(फोटो सोर्स: jahnavi dangeti instagram)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के गोदावरी जिले की रहने वाली 23 वर्षीय जाह्नवी डांगेती (jahnavi dangeti) साल 2029 में अंतरिक्ष की की यात्रा पर जाने वाली हैं। उन्हें अमेरिका के टाइटन्स स्पेस मिशन के लिए चुना गया है। इस मिशन के तहत वो 2 बार धरती की परिक्रमा करेंगी और जीरो ग्रेविटी में करीब 3 घंटे तक रहेंगी।

    उड़ान साल 2029 में अमेरिका से शुरू होगी और ऑर्बिटल पोर्ट स्पेस स्टेशन तक जाएगी। मिशन के तहत उड़ान अंतरिक्ष यात्रियों को 2 बार सूर्योदय और 2 बार सूर्यास्त देखने को मिलेगा।



    image

    साल 2029 में अंतरिक्ष की यात्रा करेंगी जाह्नवी (फोटो सोर्स: jahnavi dangeti instagram)

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डांगेटी जाह्नवी  की एजुकेशन

    जाह्नवी ने पंजाब के लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। पढ़ाई के दौरान उन्होंने की प्रोजेक्ट्स में हिस्सा लिया था। जाह्नवी पहले भी नासा के अंतरराष्ट्रीय वायु और अंतरिक्ष कार्यक्रम का हिस्सा रह चुकी हैं।


    image


    जाह्नवी को ISRO ने यंग अचीवर्स अवॉर्ड से नवाजा है। (फोटो सोर्स: jahnavi dangeti instagram)

    कई पुरस्कारों से किया जा चुका है सम्मानित

    जाह्नवी की काबिलियत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि नासा के स्पेस ऐप्स चैलेंज में उसे 'पीपुल्स च्वाइस अवार्ड और ISRO में यंग अचीवर्स अवॉर्ड मिल चुका है।

    बात करें मिशन की तो साल 2026 में नासा के रिटायर्ड अंतरिक्ष यात्री कर्नल विलियम मैकआर्थर के मार्गदर्शन में अंतरिक्ष यात्री ट्रेनिंग लेंगे।

    जाह्नवी  के माता-पिता  पद्मश्री और श्रीनिवास काम के सिलसिले में कुवैत में रहते हैं। वह कहती हैं कि उनका सपना अब हकीकत बनने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक जब  जाह्नवी की उम्र 11 साल थी तो उन्होंने NASA  का नाम सुना था तभी से उनकी जिज्ञासा स्पेस साइंस की ओर बढ़ गई थी। 

    यह भी पढ़ें: शुभांशु शुक्ला के स्पेस जाने की नई तारीख आई सामने, 25 जून को लॉन्च होगा मिशन Axiom-4; जानें कब पहुंचेंगे अंतरिक्ष पर