Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुभांशु शुक्ला के स्पेस जाने की नई तारीख आई सामने, 25 जून को लॉन्च होगा मिशन Axiom-4; जानें कब पहुंचेंगे अंतरिक्ष पर

    भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की ऐतिहासिक स्पेस यात्रा अब 25 जून को 'एक्सियम मिशन-4' के तहत लॉन्च होगी। नासा, स्पेसएक्स और Axiom Space के सहयोग से होने वाले इस मिशन में भारत के साथ हंगरी और पोलैंड भी शामिल हैं। शुभांशु शुक्ला पायलट की भूमिका में होंगे। यह मिशन पहले कई बार तकनीकी कारणों से टल चुका था। फ्लोरिडा से लॉन्च होने के बाद, यह मिशन 26 जून को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से जुड़ेगा।  

    By Prince Gourh Edited By: Prince Gourh Updated: Tue, 24 Jun 2025 07:00 AM (IST)
    Hero Image

    25 जून को अंतरिक्ष के लिए भरेंगे उड़ान (फाइल फोटो)

    पीटीआई, नई दिल्ली। भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की ऐतिहासिक स्पेस यात्रा अब 25 जून को लॉन्च की जाएगी। नासा ने मंगलवार को यह जानकारी दी। ‘एक्सियम मिशन-4’ (Axiom Mission-4) नामक इस मिशन के ज़रिए भारत के साथ हंगरी और पोलैंड की भी अंतरिक्ष में वापसी हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह मिशन अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा, स्पेसएक्स और प्राइवेट कंपनी Axiom Space के सहयोग से किया जा रहा है। यह चौथा प्राइवेट अंतरिक्ष मिशन है जो इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) के लिए रवाना होगा। शुभांशु शुक्ला इस मिशन में पायलट की भूमिका में हैं।

    पहले भी टल चुका है मिशन

    Axiom-4 मिशन की लॉन्चिंग पहले 29 मई को होनी थी, लेकिन तकनीकी कारणों से इसे कई बार टालना पड़ा। कभी फाल्कन-9 रॉकेट में लिक्विड ऑक्सीजन लीकेज, तो कभी ISS के रूसी मॉड्यूल में खराबी के कारण तारीख बदली गई।

    पहले लॉन्च 8 जून, फिर 10 और 11 जून को प्रस्तावित थी, परंतु सुरक्षा जांचों के चलते इन्हें भी टालना पड़ा। इसके बाद 19 और फिर 22 जून को लॉन्च की योजना बनी, जिसे ISS में मरम्मत कार्य की समीक्षा के चलते रोक दिया गया।

    लॉन्चिंग और स्पेस यात्रा का प्लान

    अब मिशन के लॉन्च की नई तारीख 25 जून तय की गई है। भारतीय समयानुसार यह लॉन्च बुधवार सुबह 12:01 बजे (25 जून) फ्लोरिडा स्थित नासा के केनेडी स्पेस सेंटर से होगा।

    इस मिशन में कमांडर पेगी व्हिटसन होंगी, जो एक अनुभवी अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री हैं। भारत के शुभांशु शुक्ला पायलट के रूप में शामिल होंगे, जबकि हंगरी के टिबोर कापु और पोलैंड के स्लावोश उज़नांस्की-विस्निएवस्की मिशन स्पेशलिस्ट होंगे।

    स्पेस स्टेशन से जुड़ने का समय

    स्पेसएक्स का नया ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट, फाल्कन-9 रॉकेट के ज़रिए उड़ान भरेगा। मिशन के तहत अंतरिक्ष यात्री इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से जुड़ेंगे। नासा के मुताबिक, डॉकिंग का समय भारतीय समयानुसार 26 जून को शाम 4:30 बजे तय किया गया है।