Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नमस्ते... ट्रंप-जेलेंस्की की मीटिंग के बीच व्हाइट हाउस में मेलोनी ने अपनाया भारतीय अंदाज, देखती रह गई दुनिया

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 07:56 AM (IST)

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की की मुलाकात के बीच इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने व्हाइट हाउस में नमस्ते कर सबका ध्यान खींचा। भारतीय परंपरा के अनुसार नमस्ते करने का उनका अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोगों ने इसे वैश्विक संस्कृति के प्रति सम्मान का प्रतीक माना। जी-7 समिट में भी उन्होंने नेताओं का नमस्ते से स्वागत किया था।

    Hero Image
    इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने किया नमस्ते।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के बीच मुलाकात की चर्चा तो पूरी दुनिया में हो रही है लेकिन इन सब के बीच इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने सबका ध्यान उस वक्त अपनी ओर खींचा, जब व्हाइट हाउस में उनका नमस्ते वाला अंदाज देखने को मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, नमस्ते... हाथ जोड़कर अभिवादन करने की एक भारतीय परंपरा है और मेलोनी को कई बड़े मौकों पर इसी अंदाज में लोगों का अभिवादन करते हुए देखा गया है। इससे पहले इटली में जी-7 समिट के दौरान भी नेताओं का नमस्ते करके स्वागत किया था।

    सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

    मेलोनी का नमस्ते वाला अंदाज सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है। उनका भारतीय शैली में नमस्ते कहना उनकी विनम्रता और वैश्विक संस्कृति के प्रति सम्मान का प्रतीक माना जा रहा है। लोग इसे एक सम्मानजनक और वैकल्पिक अभिवादन का उदाहरण बता रहे हैं, जो कोरोना महामारी के दौरान काफी लोकप्रिय हुआ था।

    पीएम मोदी के साथ भी दिखा था नमस्ते वाला अंदाज

    एक वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी को इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी का अभिवादन करते और शिखर सम्मेलन के दौरान उनके साथ संक्षिप्त बातचीत करते हुए दिखाया गया है। प्रधानमंत्री मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के बीच की मित्रता सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है, साथ ही उनकी बातचीत के कारण हैशटैग #मेलोडी ट्रेंड कर रहा है।

    (न्यूज एजेंसी एएनआई के इनपुट के साथ)

    ये भी पढ़ें: 'आपकी तरह बनना चाहती हूं', इटली की पीएम मेलोनी ने की प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ; बोलीं- You are the best