'आपकी तरह बनना चाहती हूं', इटली की पीएम मेलोनी ने की प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ; बोलीं- You are the best
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए कनाडा पहुंचे जहाँ उन्होंने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात की। मेलोनी ने मोदी के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की और कहा कि भारत और इटली गहरी दोस्ती से जुड़े हैं। मेलोनी ने पीएम मोदी को बेस्ट बताते हुए उनकी तरह बनने की इच्छा जताई।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7 कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कनाडा पहुंचे थे। यहां उनकी मुलाकात इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी से भी हुई। दोनों नेताओं ने एक-दूसरे से हाथ भी मिलाया, जिसकी तस्वीर मेलोनी ने अपने सोशल मीडिया पर साझा की।
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान मेलोनी ने उनसे कहा कि आप बेस्ट हैं और मैं भी आपकी तरह बनने की कोशिश कर रही हूं। जी-7 उन 7 देशों का समूह है, जिसमें इटली, फ्रांस, अमेरिका और दूसरे देश शामिल है। भारत इसका हिस्सा नहीं है, लेकिन 2019 से भारत को बतौर गेस्ट आमंत्रित किया जा रहा है।
मेलोनी ने शेयर की तस्वीर
इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पीएम मोदी के साथ तस्वीर पोस्ट की। इसके कैप्शन में मेलोनी ने लिखा- 'इटली और भारत गहरी दोस्ती से जुड़े हुए हैं।' पीएम मोदी ने उनके पोस्ट को रिपोस्ट किया।
Fully agree with you, PM Giorgia Meloni. India’s friendship with Italy will continue to get stronger, greatly benefitting our people!@GiorgiaMeloni https://t.co/LaYIIZn8Ry
— Narendra Modi (@narendramodi) June 17, 2025
पीएम मोदी ने लिखा, 'पीएम जॉर्जिया मेलोनी, आपसे पूरी तरह सहमत हूं। इटली के साथ भारत की दोस्ती और मजबूत होती रहेगी और हमारे लोगों को बहुत फायदा होगा।' बता दें कि जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी और जॉर्जिया मेलोनी के बीच संक्षिप्त बातचीत की थी।
कनाडा के साथ बेहतर होते संबंध
- कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के कार्यकाल के दौरान भारत और कनाडा के रिश्तों में खटास आ गई थी। ट्रूडो पर खालिस्तान समर्थकों को शह देने का आरोप लगता रहा है और उनके बयानों ने भी भारत के साथ रिश्तों को खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
- हालांकि मार्क कार्नी के प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत के साथ संबंधों के बेहतर होने की उम्मीद है। पिछले एक दशक में यह पीएम मोदी की पहली कनाडा यात्रा थी। जी-7 समिट में पीएम मोदी के पहुंचने पर मार्क कार्नी ने उनका स्वागत किया था।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी-मेलोनी की बैठक में पांच साल का रोडमैप तैयार, अर्थव्यवस्था को मिलेगा बूस्टर डोज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।