स्पेस में अल्ट्रासाउंड, दिमाग पर रिसर्च; ISS पर शुभांशु शुक्ला की टीम क्या-क्या काम कर रही है?
एक्सपीडिशन 73 और एक्सिओम-4 मिशन के अंतरिक्षयात्री अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में मस्तिष्क पर शोध कर रहे हैं। नासा की फ्लाइट इंजीनियर निकोल एयर्स ने मस्तिष्क में रक्त प्रवाह मापने के लिए इलेक्ट्रोड लगाए। एक्सिओम-4 के अंतरिक्षयात्री टिबोर कापू ने मस्तिष्क धमनी में रक्त प्रवाह का चित्रण किया। शुभांशु शुक्ला और स्लावोस्ज उजनांस्की-विस्नीवस्की ने मस्तिष्क-कम्प्यूटर इंटरफेस का परीक्षण किया।
एएनआई, वाशिंगटन डीसी। एक्सपीडिशन 73 और एक्सिओम-4 मिशन के अंतरिक्षयात्री अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) मस्तिष्क पर भी शोध कर रहे हैं। नासा की फ्लाइट इंजीनियर निकोल एयर्स ने बुधवार को कोलंबस प्रयोगशाला मॉड्यूल में मस्तिष्क पर शोध के लिए अपने मस्तिष्क से हृदय तक रक्त प्रवाह में उतार-चढ़ाव मापने के लिए गर्दन और छाती पर इलेक्ट्रोड लगाए।
वहीं एक्सिओम-4 मिशन के अंतरिक्षयात्री टिबोर कापू ने कैप पहनी थी, जिसने डापलर अल्ट्रासाउंड का उपयोग करके उनकी मस्तिष्क धमनी में रक्त प्रवाह का चित्रण किया।
मस्तिष्क-कम्प्यूटर इंटरफेस का परीक्षण किया
एक्सिओम-4 मिशन के सदस्य शुभांशु शुक्ला और स्लावोस्ज उजनांस्की-विस्नीवस्की ने यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ईएसए) द्वारा विकसित विशेष हेडसेट का उपयोग करके मस्तिष्क-कम्प्यूटर इंटरफेस का परीक्षण किया। इस जोड़ी ने अंतरिक्षयात्री मानसिक स्वास्थ्य अध्ययन के लिए चालक दल की गतिविधियों का वीडियो भी रिकॉर्ड किया और उसे डाउनलिंक किया।
एयर्स जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी के कमांडर ताकुया ओनिशी और नासा फ्लाइट इंजीनियर ऐनी मैकक्लेन के साथ हाई रिजाल्यूशन नियर इंफ्रारेड चिकित्सा इमेजिंग हार्डवेयर का उपयोग करके आंखों पर प्रयोग में भी शामिल हुईं। शोधकर्ता न के बराबर गुरुत्वाकर्षण में आंखों की दृष्टि की रक्षा के लिए विटामिन बी की खुराक के उपयोग की संभावना तलाश रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।