Israel Iran Conflict: 'खामनेई को नहीं मारेंगे, लेकिन...', बंकर में छिपे ईरान के सुप्रीम लीडर को ट्रंप ने दिए ये दो ऑप्शन
इजरायल-ईरान तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई को कड़ी चेतावनी दी है। सोशल मीडिया पर ट्रंप ने कहा कि खामेनेई एक आसान निशाना हैं लेकिन फिलहाल उन्हें मारने का कोई इरादा नहीं है। ट्रंप ने ईरान को नागरिकों और अमेरिकी सैनिकों पर मिसाइल हमले न करने की चेतावनी दी और बिना शर्त आत्मसमर्पण करने के लिए कहा।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजरायल-ईरान संघर्ष के बीच मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई को खुली चेतावनी दे दी है। ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म द ट्रूथ पर लिखा, हम ठीक से जानते हैं कि तथाकथित "सर्वोच्च नेता" कहां छिपा है। वह एक आसान लक्ष्य है, लेकिन वहाँ सुरक्षित है - हम उसे मार नहीं सकते (मार नहीं सकते!), कम से कम अभी तो नहीं। लेकिन हम नहीं चाहते कि मिसाइलें नागरिकों या अमेरिकी सैनिकों पर दागी जाएं। हमारा धैर्य खत्म होता जा रहा है। इस मामले पर आपका ध्यान देने के लिए धन्यवाद!
उन्होंने दूसरे पोस्ट में लिखा, फिलहाल वह ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई को खत्म करने के लिए कोई कार्रवाई नहीं करेंगे। इसके बाद, उन्होंने बड़े अक्षरों में लिखा, "बिना शर्त आत्मसमर्पण!" यानी अमेरिका चाहता है सुप्रीम लीडर बिना किसी शर्त के समर्पण कर दें। ट्रंप ने कहा कि या तो ईरान, अमेरिका से बातचीत करे या अमेरिकी हमले का सामने करने के लिए तैयार हों।
ईरान के आसमान पर अमेरिका का कंट्रोल: ट्रंप
ट्रंप ने आगे कहा कि ईरान के आसमान पर अब हमारा पूरा और संपूर्ण नियंत्रण है। ईरान के पास अच्छे स्काई ट्रैकर और अन्य रक्षात्मक उपकरण थे, और उनकी संख्या बहुत थी, लेकिन इसकी तुलना अमेरिका द्वारा निर्मित, कल्पना की गई और निर्मित "सामान" से नहीं की जा सकती। कोई भी इसे अच्छे पुराने अमेरिका से बेहतर नहीं कर सकता।
कुछ दिनों पहले जानकारी सामने आई थी कि ईरान के सुप्रीम लीडर अपने परिवार के साथ सुरक्षित बंकर में छिप गए हैं। बता दें 12 जून की रात से इजरायल ने ईरान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई शुरू कर दी है। इस कार्रवाई को ईरान ने 'ऑपरेशन राइजिंग लायन' नाम दिया है।
अमेरिका नागरिकों पर हमला बर्दाश्त नहीं करेंगे: ट्रंप
इजरायल का लक्ष्य ईरान को किसी भी कीमत पर परमाणु हथियार बनाने से रोकना है। हालांकि, ईरान भी लगातार इजरायल पर बमबारी कर रहा है। वहीं, अमेरिका ने कहा है कि अगर ईरान ने किसी भी अमेरिकी नागरिक को नुसकान पहुंचाया तो उसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।
जी7 बैठक को बीच में छोड़कर अमेरिका लौटे ट्रंप
दूसरी तरफ ईरान का आरोप है कि इजरायल के इस सैन्य कार्रवाई का अमेरिका समर्थन कर रहा है। बताते चलें कि राष्ट्रपति ट्रंप ने मंगलवार को जी7 बैठक में हिस्सा तो लिया था, लेकिन वो आोयजन को बीच में ही छोड़कर अमेरिका वापस लौट गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।