Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Israel-Iran Conflict: 'अमेरिका पर हमला करने की गलती न करना, ऐसा जवाब दूंगा कि...', ट्रंप की ईरान को खुली धमकी

    Israel Iran Conflict इजरायल और ईरान के बीच सैन्य संघर्ष जारी है जिसमें दोनों देश एक-दूसरे पर ड्रोन हमले कर रहे हैं। इजरायल का मानना है कि ईरान परमाणु हथियार बनाकर उसे मिटाने की कोशिश करेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति ने स्पष्ट किया है कि इन हमलों में अमेरिका की कोई भूमिका नहीं है लेकिन ईरान को चेतावनी दी है कि अगर उसने अमेरिका पर हमला किया तो उसे करारा जवाब मिलेगा।

    By Agency Edited By: Piyush Kumar Updated: Sun, 15 Jun 2025 01:47 PM (IST)
    Hero Image
    Israel Iran Conflict: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ईरान को दी हमले ने करने की चेतावनी।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजरायल और ईरान के बीच सैन्य संघर्ष (Israel Iran Conflict) जारी है। गुरुवार देर रात से ही दोनों देश एक-दूसरे के खिलाफ ड्रोन हमले कर रहे हैं। दरअसल, अमेरिका और इजरायल, दोनों देशों नहीं चाहते कि ईरान एक परमाणु देश बने। इजरायल ने दावा किया है कि अगर ईरान, परमाणु हथियार बनाने में सफल होता है, तो वो इसका इस्तेमाल इजरायल को मिटाने के लिए करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इजरायल ने न सिर्फ ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमले किए बल्कि 9 वैज्ञानिकों को भी मार गिराया। वहीं, अमेरिका का कहना है कि इस सैन्य संघर्ष में अमेरिका की कोई भूमिका नहीं है। हालांकि, इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ने रविवार को एक बड़ा बयान दिया है।

    ट्रंप ने दी ईरान को चेतावनी

    उन्होंने कहा कि ईरान पर हुए ताजा इजरायली हमलों में अमेरिका की कोई भूमिका नहीं थी। लेकिन ईरान को कड़ी चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा कि अगर ईरान ने अमेरिका पर हमला किया तो अमेरिकी सेना पूरी ताकत से उस पर टूट पड़ेगी। यह कार्रवाई ऐसी होगी, जिसके बारे में ईरान कभी सोचा नहीं होगा। अमेरिकी राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर ये पोस्ट शेयर किया।

    ट्रंप ने लिखा,"आज रात ईरान पर हुए हमले में अमेरिका का कोई लेना-देना नहीं है। लेकिन अगर ईरान ने किसी भी रूप में अमेरिका पर हमला किया तो अमेरिका पूरी सैन्य शक्ति से उस पर हमला करेगा। ईरान ने ऐसी कार्रवाई पहले कभी नहीं देखी होगी।

    हालांकि, उन्होंने यह भी दावा किया कि वो ईरान और इजरायल के बीच जारी सैन्य संघर्ष को समाप्त कर सकते हैं।

    अमेरिका से बात करने का कोई मतलब नहीं: ईरान

    ईरान ने अमेरिका के साथ परमाणु वार्ता को बेमानी करार दिया है। ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि इजरायली हमलों को अमेरिका का समर्थन प्राप्त था। इन हमलों से अमेरिका के साथ बातचीत की संभावनाएं पूरी तरह खत्म हो गई है।

    यह भी पढ़ें: Air India Plane Crash: 'विमान हादसे के पीछे तुर्किये का हाथ तो नहींं', बाबा रामदेव ने क्यों कहा ऐसा?