Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Air India Plane Crash: 'विमान हादसे के पीछे तुर्किये का हाथ तो नहींं', बाबा रामदेव ने क्यों कहा ऐसा?

    Updated: Sat, 14 Jun 2025 03:34 PM (IST)

    एअर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर फ्लाइट AI-171 अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ मिनटों बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बाबा रामदेव ने विमान हादसे पर आशंका जताते हुए कहा कि तुर्किये की एक एजेंसी विमानों का मेंटेनेंस करती है कहीं उसने तो कोई साजिश नहीं रची है। उन्होंने कहा कि भारत को एविएशन सेक्टर पर नजर रखनी चाहिए और विदेशी हस्तक्षेप को कम करना चाहिए।

    Hero Image
    अहदाबाद विमान हादसे पर बाबा रामदेव ने जताई चिंता।(फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एअर इंडिया का Air India Boeing 787-8 ड्रीमलाइनर, फ्लाइट AI-171 गुरुवार को अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल हवाई अड्डे से टेकऑफ के कुछ मिनटों बाद ही क्रैश हो गया।  विमान हादसे की जांच चल रही है। इसी बीच योगगुरू बाबा रामदेव ने विमान हादसे को लेकर एक ऐसी बात कही है, जिसकी काफी चर्चा चल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाबा रामदेव ने कहा कि मुझे ये पता चला है कि तुर्किये की एक एजेंसी जो विमानों में मेंटेनेंस का काम करती है, कहीं तुर्किये ने तो इसके जरिए दुश्मनी नहीं निकाली, कहीं उसने तो कोई साजिश नहीं रची है। मुझे पता चला है कि तुर्किेये की एक एजेंसी जो मेंटेनेंस का काम करती है। ऐसे में एविएशन सेक्टर पर भारत को और नजर रखनी चाहिए। बाबा रामदेव ने आगे कहा कि  भारत को अब इस तरह के संवेदनशील मामलों में तो विदेशी हस्तक्षेप को कम करना पड़ेगा।

    बाबा रामदेव ने तुर्किये का क्यों किया जिक्र?

    दरअसल, तुर्किये की कंपनी टर्किश टेक्निक एक ग्लोबल एविएशन सर्विस प्रोवाइडर है। भारत में एअर इंडिया और इंडिगो भी इस कंपनी की सर्विस लेती है।

    एयर इंडिया अपनी एयरलाइंस बोइंग 777 के बेड़े की मेंटेनेंस के लिए टर्किश टेक्निक के पास अपने विमानों को भेजती थी, जिसमें बुनियादी रखरखाव, पुनर्वास और रेट्रोफिट का काम किया जाता था। हालांकि, विमानन कंपनी एअर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड (AIESL) व कुछ अन्य देशों में भी विमानों की मेंटेनेंस करवाती थी।

    गौरतलब है पाकिस्तान के साथ हुए सैन्य संघर्ष के बाद भारत ने तुर्किये का बायकॉट करना शुरू कर दिया। इसके बाद एअर इंडिया ने  टर्किश टेक्निक से सेवा लेना बंद कर दिया था।

    यह भी पढ़ें: '650 फीट की ऊंचाई पर विमान में खराबी आई', विमान हादसे पर उड्डयन मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस; MCA सचिव ने क्या-क्या दी जानकारी