Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जो बहादुर बन रहे थे, अब वो मारे जा चुके हैं', ट्रंप की ईरान को धमकी; कहा- डील करो वरना...

    इजरायल ने ईरान पर हमला किया जिसमें कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया। हमले में ईरान के 20 वरिष्ठ कमांडर और वैज्ञानिकों के मारे जाने की खबर है। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को परमाणु समझौता करने की चेतावनी दी है। ट्रंप ने कहा कि समझौता कर लें इससे पहले की देर हो जाए वरना कठोर हमले होंगे।

    By Agency Edited By: Abhinav Tripathi Updated: Fri, 13 Jun 2025 05:58 PM (IST)
    Hero Image
    अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की ईरान को परमाणु समझौते की चेतावनी। (फोटो- रॉयटर्स)

    एएनआई, वाशिंगटन। इजरायल ने शुक्रवार सुबह ईरान पर हमला बोला। इजरायल ने इस दौरान ईरान के कई सैन्य ठिकानों पर हमला किया। इजरायली सेना के हमले में ईरान के 20 वरिष्ठ कमांडर और साइंटिस्ट के मारे जाने की की खबर है। इस बीच ईरान ने भी इजरायल पर पलटवार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को परमाणु समझौता करने के लिए चेतावनी दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि ईरान ने अगल जल्दी समझौता नहीं किया तो, हमले और भी कठोर होंगे जो विनाश का कारण बनेंगे।

    समझौता कर लें इससे पहले की देर हो जाए: ट्रंप

    अमेरिकी राष्ट्रपति ने शुक्रवार को ईरान को चेतावनी दी कि वह इससे पहले कि बहुत देर हो जाए समझौता कर ले। उन्होंने कहा कि अमेरिका दुनिया में सबसे बेहतरीन और सबसे घातक हथियार बनाता है और इजरायल के पास बहुत सारे ऐसे घातक हथियार हैं।

    ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक बयान में लिखा कि मैंने ईरान को सौदा करने के लिए कई मौके दिए। मैंने उन्हें सबसे सख्त शब्दों में कहा कि बस करो, लेकिन चाहे उन्होंने कितनी भी कोशिश की हो, चाहे वे कितने भी करीब क्यों न पहुंचे हों, वे इसे पूरा नहीं कर पाए।

    ट्रंप ने आगे लिखा कि संयुक्त राज्य अमेरिका दुनिया में अब तक का सबसे अच्छा और सबसे घातक सैन्य उपकरण बनाता है और इजरायल के पास इसका बहुत ज्यादा हिस्सा है और बहुत कुछ आने वाला है और वे जानते हैं कि इसका उपयोग कैसे करना है।

    'जो बहादुर बन रहे थे वे अब मारे जा चुके हैं'

    ट्रंप ने आगे कहा कि कुछ ईरानी कट्टरपंथियों ने बहादुरी से बात की, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि क्या होने वाला है। वे सभी अब मर चुके हैं, और यह और भी बदतर होगा! पहले से ही बहुत ज्यादा मौतें और विनाश हो चुका है, लेकिन इस नरसंहार को समाप्त करने के लिए अभी भी समय है, अगले पहले से ही योजनाबद्ध हमले और भी अधिक क्रूर होंगे। ईरान को सौदा करना चाहिए, इससे पहले कि कुछ भी न बचे, और जो कभी ईरानी साम्राज्य के रूप में जाना जाता था उसे बचाना चाहिए। अब और मौत नहीं, और विनाश नहीं, बस करो, इससे पहले कि बहुत देर हो जाए।

    IDF ने 200 से अधिक लड़ाकू जेट विमान से बोला हमला

    वहीं, शुक्रवार दिन में इजरायल रक्षा बलों (IDF) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि ईरानी सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ स्टाफ, आईआरजीसी के कमांडर और ईरान के आपातकालीन कमान के कमांडर, सभी 200 से अधिक लड़ाकू जेट विमानों द्वारा ईरान भर में किए गए इजरायली हमलों में मारे गए।

    IDF ने कहा कि हम अब पुष्टि कर सकते हैं कि ईरानी सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ स्टाफ, IRGC के कमांडर और ईरान के आपातकालीन कमांड के कमांडर सभी 200 से अधिक लड़ाकू विमानों द्वारा ईरान भर में किए गए इजरायली हमलों में मारे गए। ये तीन क्रूर सामूहिक हत्यारे हैं जिनके हाथ अंतरराष्ट्रीय खून से सने हैं। उनके बिना दुनिया एक बेहतर जगह है।

    यह भी पढ़ें: क्या कंगाल पाकिस्तान की खुलेगी किस्मत? जानिए क्या है रेको दिक प्रोजेक्ट, जिसके लिए मिला 70 करोड़ डॉलर का लोन

    यह भी पढ़े: Israel Iran Conflict: क्या है इजरायल का Operation Rising Lion? ईरान के खिलाफ नेतन्याहू ने क्यों छेड़ी जंग; पढ़ें सबकुछ