क्या कंगाल पाकिस्तान की खुलेगी किस्मत? जानिए क्या है रेको दिक प्रोजेक्ट, जिसके लिए मिला 70 करोड़ डॉलर का लोन
पाकिस्तान में रेको दिक परियोजना के लिए विश्व बैंक और अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम ने 70 करोड़ डॉलर के ऋण को मंजूरी दी है। बलूचिस्तान में स्थित इस खनिज-समृद्ध परियोजना में निजी क्षेत्र से 2.5 अरब डॉलर के निवेश की उम्मीद है। बैरिक गोल्ड और केंद्र व बलूचिस्तान सरकार के स्वामित्व वाली इस परियोजना से 2028 में उत्पादन शुरू होने की उम्मीद है।
पीटीआई, इस्लामाबाद। पाकिस्तान में रेको दिक परियोजना के लिए विश्व बैंक और अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम ने 70 करोड़ डॉलर के ऋण को मंजूरी दी है।
यह परियोजना बलूचिस्तान प्रांत में स्थित है, जो देश के खनिज-समृद्ध क्षेत्र के रूप में जाना जाता है। इस मंजूरी के बाद निजी क्षेत्र से परियोजना में 2.5 अरब डॉलर के निवेश की उम्मीद जताई जा रही है।
साल 2028 में उत्पाद की उम्मीद
इस परियोजना का स्वामित्व बैरिक गोल्ड और केंद्र और बलूचिस्तान सरकार के पास संयुक्त रूप से है। परियोजना के पहले चरण के लिए वित्तपोषण को लेकर कई ऋणदाताओं के साथ चर्चा की जा रही है। यहां 2028 में उत्पादन शुरू होने की उम्मीद है।
परियोजना का दायरा बढ़ाने की कवायद
हालिया अध्ययन ने परियोजना के दायरे को बढ़ाया है। पहले चरण में यहां से होने वाले खनिजों के उत्पादन का अनुमान 40 मीट्रिक टन से बढ़कर 45 मीट्रिक टन प्रति वर्ष किया गया है और चरण दो में 80 मीट्रिक टन से बढ़कर 90 मीट्रिक टन प्रति वर्ष किया गया है। खदान का जीवनकाल 42 वर्ष से संशोधित कर 37 वर्ष कर दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।