ईरान में कुछ बड़ा होने वाला है! तेहरान छोड़ रहे लोग, सड़कों पर रेंग रही गाड़ियां; न्यूज चैनल पर हुए हमले पर क्या बोला इजरायल?
इजरायल और ईरान के बीच तनाव बढ़ रहा है जिसके चलते अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जी-7 शिखर सम्मेलन को बीच में छोड़कर वॉशिंगटन लौट आए। उन्होंने कहा कि ईरान को परमाणु हथियार नहीं रखने दिया जाएगा और लोगों को तेहरान खाली कर देना चाहिए। इजरायल ने ईरान पर हवाई हमले तेज कर दिए हैं और एक शीर्ष जनरल को मारने का दावा किया है।

एपी, दुबई। इजरायल और ईरान के बीच जारी संघर्ष और तेज होने की आशंका है। कनाडा में जी-7 शिखर सम्मेलन को बीच में छोड़कर अचानक वॉशिंगटन रवाना हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ईरान परमाणु हथियार नहीं रख सकता। हर किसी को तत्काल तेहरान खाली कर देना चाहिए।
उन्होंने इस बात से इनकार किया कि वह संघर्ष विराम पर काम करने के लिए जल्दबाजी में लौटे हैं। वह उससे भी बड़ी चीज के लिए लौट रहे हैं। ट्रंप के इस बयान के बीच इजरायल ने ईरान पर अपने हवाई हमले तेज कर दिए हैं।
'सद्दाम हुसैन जैसा हो सकता है खामेनेई का हश्र'
इजरायली सेना ने ईरान के एक और शीर्ष जनरल अली शादमानी को मार गिराने का दावा किया है। वहीं इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने कहा कि ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई का भी वही हश्र हो सकता है जो इराकी राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन का हुआ था। ट्रंप ने सोमवार शाम जब जी-7 के अन्य नेताओं के साथ तस्वीर खिंचवाई, तो उन्होंने केवल इतना कहा, 'मेरा वापस जाना बेहद जरूरी है।'
इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष विराम पर बातचीत जारी: फ्रांस
अमेरिका लौटते हुए 'एयर फोर्स वन' में पत्रकारों ने जब ट्रंप से पूछा कि उन्होंने तेहरान खाली करने का अनुरोध क्यों किया है, तो उन्होंने कहा, 'मैं बस यही चाहता हूं कि लोग सुरक्षित रहें।' फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने कहा कि इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष विराम पर बातचीत जारी है, लेकिन इंटरनेट मीडिया पर अपनी टिप्पणियों में ट्रंप ने इस बात को खारिज कर दिया।
ट्रंप ने लिखा, 'मैक्रों ने गलती से कहा कि मैंने इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष विराम पर काम करने के लिए जी-7 शिखर सम्मेलन से समय से पहले विदा ली है। उन्हें अंदाजा नहीं है कि मैं वॉशिंगटन क्यों जा रहा हूं, लेकिन इसका निश्चित रूप से संघर्ष विराम से कोई लेना-देना नहीं है। यह उससे कहीं बड़ी बात है।' इस बीच, अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ राष्ट्रपति एवं उनकी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम से मुलाकात करने व्हाइट हाउस पहुंचे। हेगसेथ ने यह नहीं बताया कि बैठक क्यों हो रही है।
तेहरान खाली कर दें लोग: अमेरिका
ट्रंप ने कहा कि वह कूटनीतिक वार्ता छोड़ने को तैयार नहीं हैं। वह उपराष्ट्रपति जेडी वेंस एवं विशेष दूत स्टीव विटकाफ को ईरानी नेताओं से मुलाकात के लिए भेज सकते हैं। इजरायली सेना ने भी इससे पहले तेहरान के मध्यवर्ती इलाके के लगभग 3.30 लाख निवासियों से इलाका खाली करने की अपील की। जहां सरकारी टीवी, पुलिस मुख्यालय और तीन बड़े अस्पताल हैं, जिनमें से एक रिवोल्यूशनरी गार्ड का है। तेहरान पश्चिम एशिया के सबसे बड़े शहरों में से एक है। वहां तकरीबन एक करोड़ लोग रहते हैं।
इजरायल का कहना है कि ईरान के शीर्ष सैन्य अधिकारियों, परमाणु विज्ञानियों, यूरेनियम संवर्धन स्थलों और बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम पर उसके व्यापक हमले ईरान को परमाणु हथियार बनाने के और करीब आने से रोकने के लिए जरूरी हैं। शुक्रवार से अब तक हुए हमलों में ईरान में कम से कम 224 लोग मारे गए हैं। इजरायली सेना ने तेहरान पर हमले में ईरान के शीर्ष जनरल अली शादमानी को मारने का दावा किया है। लेकिन ईरान ने जनरल की हत्या पर तुरंत कोई टिप्पणी नहीं की।
इजरायल पर 370 से ज्यादा मिसाइलें दागें गई
जनरल शादमानी को हाल ही में अर्द्धसैन्य बल रिवाल्यूशनरी गार्ड के खातम अल-अनबिया केंद्रीय मुख्यालय का प्रमुख नियुक्त किया गया था। ईरान ने जवाबी कार्रवाई करते हुए इजरायल पर 370 से ज्यादा मिसाइलें और सैकड़ों ड्रोन दागे हैं। इन हमलों में अब तक इजरायल में 24 लोग मारे गए हैं और 500 से ज्यादा घायल हुए हैं।
इजरायली सेना ने कहा है कि मंगलवार को फिर से मिसाइलें छोड़ी गईं और उत्तरी इजरायल में विस्फोटों की आवाज सुनी गईं।ईरान और इजरायल के बीच संघर्ष शुरू होने के बाद से तेहरान में लोग अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर जा रहे हैं।
तेहरान से पश्चिम की ओर जाने वाली सड़कें जाम
ईरान की राजधानी में दुकानें बंद हैं और गैस के लिए कतारें लगी हैं। तेहरान का मुख्य इलाका मंगलवार सुबह से ही खाली होने लगा और कई दुकानें बंद रहीं। शहर का प्राचीन 'ग्रैंड बाजार' भी बंद रहा। ऐसा पहले सिर्फ सरकार विरोधी प्रदर्शनों या कोविड महामारी के दौरान ही हुआ था। तेहरान से पश्चिम की ओर जाने वाली सड़कों पर जाम की स्थिति देखी गई। कई लोग कैस्पियन सागर क्षेत्र की ओर जाते दिखाई दिए। तेहरान में पेट्रोल पंपों पर भी लंबी कतारें देखी गईं। संघर्ष जारी रहने के बीच डाक्टरों एवं नर्सों की छुट्टियां रद कर दी हैं।
हालांकि ईरान सरकार के अधिकारी लगातार कह रहे हैं कि सब कुछ नियंत्रण में है और उन्होंने जनता के लिए कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं किए।इजरायल के सैन्य प्रवक्ता जनरल एफी डेफ्रिन ने दावा किया कि इजराइल ने तेहरान के आसमान पर नियंत्रण स्थापित कर लिया है।
सेना ने कहा कि उसने मध्य ईरान में सतह से सतह पर मार करने वाले 120 से अधिक मिसाइल लांचर नष्ट कर दिए हैं, जो ईरान के कुल लांचर का एक तिहाई हैं। उसने ईरान के दो एफ-14 विमानों को भी नष्ट कर दिया है। इजरायली सैन्य अधिकारियों ने बताया कि लड़ाकू विमानों ने तेहरान में 'कुर्द फोर्स' के 10 कमांड सेंटरों पर हमला किया है।
ईरानी सरकारी टेलीविजन स्टेशन पर हुए हमले पर क्या बोला इजरायल?
'कुर्द फोर्स' ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड की एक विशिष्ट शाखा है जो ईरान के बाहर सैन्य और खुफिया अभियान संचालित करती है। इजरायल ने सोमवार को ईरान के सरकारी टेलीविजन स्टेशन पर सीधे प्रसारण के दौरान हमला किया, जिससे एक एंकर को स्टूडियो छोड़कर भागना पड़ा। इजरायल ने कहा कि यह चैनल इजरायल विरोधी प्रचार कर रहा था।
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमलों ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को काफी लंबे समय के लिए पीछे धकेल दिया है। साथ ही कहा कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ प्रतिदिन संपर्क में हैं। अब तक इजरायल ने ईरान के कई परमाणु कार्यक्रम स्थलों को निशाना बनाया है, लेकिन वह ईरान के फोर्डो यूरेनियम संवर्धन संयंत्र को नष्ट नहीं कर सका है।
यह स्थल जमीन के अंदर काफी गहराई में है। इसे नष्ट करने के लिए इजरायल को 30,000 पाउंड (14,000 किलोग्राम) के 'जीबीयू-57 मैसिव आर्डनेंस पेनिट्रेटर' की आवश्यकता होगी। लेकिन इजरायल के पास इस स्तर के बमवर्षक नहीं हैं।
यह भी पढ़ें: Mossad: यू हीं नहीं मोसाद से थर-थर कांपते दुश्मन, ईरान में पेजर अटैक तक तो जर्मनी हमले का लिया बदला; ऐसे करती है काम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।