Israel-Hamas War: क्या इजरायल पर हुए हमले के पीछे था ईरान का हाथ? व्हाइट हाउस के शीर्ष अधिकारी ने दिया ये जवाब
Israel-Hamas War इजरायल-हमास युद्ध में हमास का समर्थन करने पर व्हाइट हाउस के शीर्ष अधिकारी ने ईरान पर सवाल उठाए हैं। रणनीतिक संचार के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (NSC) के समन्वयक जॉन किर्बी ने कहा कि ईरान सालों से हमास का समर्थन कर रहा है।

एएनआई, वॉशिंगटन। इजरायल-हमास युद्ध में हमास का समर्थन करने पर व्हाइट हाउस के शीर्ष अधिकारी ने ईरान पर सवाल उठाए हैं। रणनीतिक संचार के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (NSC) के समन्वयक जॉन किर्बी ने कहा कि ईरान सालों से हमास का समर्थन कर रहा है।
अमेरिका ने ईरान को दी चेतावनी
जॉन किर्बी ने मंगलवार को कहा कि ईरान सालों से आतंकवादी समूह हमास का समर्थन कर रहा है और वह तेहरान की मदद के बिना अस्तित्व में नहीं रह पाएगा। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए किर्बी ने कहा कि तेहरान के समर्थन के बिना हमास वह नहीं रहेगा, जो वह अभी है।
सालों से हमास का समर्थन कर रहा ईरान- किर्बी
उन्होंने कहा कि यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि इजरायल पर 7 अक्टूबर को हुए हमास के आतंकी हमलों से ईरान का कोई लेना-देना है या नहीं। किर्बी ने कहा हम जानते हैं कि यहां ईरान की मिलीभगत है। वे सालों से हमास का समर्थन कर रहे हैं और हमास ईरान के बिना काम नहीं कर पाएगा या अस्तित्व में नहीं रह पाएगा।
इजरायल पर हुए हमले के पीछे था ईरान का हाथ?
किर्बी ने कहा मैं यह नहीं कह सकता हूं कि हमने एक विशेष खुफिया गतिविधि नहीं देखी है, जिससे यह साफ हो पाए कि 7 अक्टूबर को इजरायल में जो कुछ हुआ उसके पीछे ईरान का हाथ था। उन्होंने आगे कहा कि ईरान उस क्षेत्र में बुरे लोगों के साथ बुरा काम करता है।
ईरान ने दी थी अमेरिका को धमकी
ईरान स्थित आईआरएनए समाचार एजेंसी ने देश के शीर्ष सैन्य अधिकारी का हवाला देते हुए कहा कि इस सप्ताह की शुरुआत में ईरान ने अमेरिका को हमास के साथ चल रहे युद्ध के दौरान इजरायल को हथियार भेजने के खिलाफ चेतावनी दी थी। ईरान ने कहा था कि अगर अमेरिका युद्ध में इजरायल की मदद करेगा तो इससे स्थिति और बिगड़ सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।