Israel-Hamas War: 'हमास कोई उग्रवादी संगठन नहीं...वे आतंकवादी हैं', इजरायल के युद्ध पर बोले अमेरिका के सांसद थानेदार
Israel-Hamas War इजरायल और हमास के बीच युद्ध लगातार जारी है। इस जंग का आज 18वां दिन है और हर बीतते दिन के साथ यह युद्ध गहराता जा रहा है। इजरायल जवाबी हमले में हमास आतंकियों के ठिकानों को तबाह किया जा रहा है। हमास को अमेरिका के सांसद श्री थानेदार ने बर्बर आतंकवादी बताया है।

पीटीआई, वाशिंगटन। इजरायल और हमास के बीच विनाशकारी युद्ध लगातार जारी है। इजरायल हमास के ठिकानों को चुन-चुनकर तबाह कर रहा है। चल रहे इस जंग के बीच भारतीय-अमेरिकी कांग्रेसी श्री थानेदार ने हमास को बर्बर आतंकवादी बताया है।
भारतीय-अमेरिकी कांग्रेसी श्री थानेदार ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, "हमास कोई उग्रवादी संगठन नहीं है, न ही यह कोई प्रतिरोध आंदोलन है; वे सिर्फ बर्बर आतंकवादी हैं। इजरायल के समर्थन में कांग्रेस की ब्रीफिंग में भारतीय-अमेरिकी कांग्रेसी थानेदार ने आगे कहा, "हमें इस वक्त उन्हें जड़ से खत्म करने की ज़रूरत है।"
बीती रात और सोमवार सुबह इजरायली लड़ाकू विमानों ने गाजा में हमास के ठिकानों, वेस्ट बैंक और लेबनान में हिजबुल्ला के अड्डों पर भीषण बमबारी की है। सात अक्टूबर से जारी इजरायली बमबारी में गाजा में मरने वालों की संख्या 5,087 हो गई है, इनमें 2,053 बच्चे हैं। घायलों का आंकड़ा बढ़कर 15,273 हो गया है।
हमास ने किया इजरायल को लेकर दावा
वहीं, युद्ध के बीच हमास का दावा है कि उसने एक इजरायली टैंक, कई सैन्य वाहनों और हथियारों को नष्ट कर दिया है। इजरायली सेना की ओर से इस दावे पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की गई है न ही हमास के दावों की पुष्टि की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।