Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Israel Hamas War: G20 समिट में हुई घोषणा से तिलमिलाकर हमास ने किया इजरायल पर हमला, बाइडन का बड़ा खुलासा

    By AgencyEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Thu, 26 Oct 2023 10:07 AM (IST)

    Israel Hamas War बाइडन ने कहा कि भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे पर प्रगति इजरायल पर हमास के हमले का एक कारण हो सकता है। इस गलियारे की घोषणा जी20 सम्मेलन में अमेरिका भारत सऊदी अरब संयुक्त अरब अमीरात फ्रांस जर्मनी इटली और यूरोपीय संघ के नेताओं ने की थी।

    Hero Image
    Israel Hamas War बाइडन ने इजरायल युद्ध पर किया नया खुलासा।

    पीटीआई, वाशिंगटन। Israel Hamas War अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने हमास और इजरायल के बीच हो रही जंग की शुरुआत होने का एक कारण जी20 समिट में हुई एक बड़ी घोषणा को बताया है। बाइडन ने कहा है कि उन्हें विश्वास है कि हमास द्वारा इजरायल पर आतंकवादी हमला करने का एक कारण हाल ही में नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान महत्वाकांक्षी भारत मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे पर की गई घोषणा थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह गलियारा पूरे क्षेत्र को रेलमार्ग के नेटवर्क से जोड़ने का काम करने वाला है। 

    बता दें कि 7 अक्टूबर को फलस्तीन के आतंकवादी समूह हमास द्वारा इजरायल पर किए गए हमलों में 1,400 से अधिक लोग मारे गए हैं। इस हमले के बाद इजराइल ने हमास के खिलाफ बड़े पैमाने पर जवाबी कार्रवाई शुरू की है।

    बाइडन बोले- मेरी अंतरात्मा ने यह बात कही

    बाइडन ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज के साथ एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह सब उनका विश्लेषण है, लेकिन  इसके लिए उनके पास कोई सबूत नहीं है। बाइडन ने आगे कहा,

    मैं इस बात से आश्वस्त हूं कि जब हमास ने हमला किया था तो हमले के कारणों में से एक कारण यही गलियारा था। मेरे पास इसका कोई सबूत नहीं है, बस मेरी अंतरात्मा मुझे यह बता रही है। यह सब उसी कार्य के कारण था जो हम इजराइल के लिए क्षेत्रीय एकीकरण के लिए कर रहे थे। हम उस काम को पीछे नहीं छोड़ सकते।

    यह भी पढ़ें- Israel Hamas War: बाइडन और नेतन्याहू ने गाजा के हालात को लेकर की बातचीत, अमेरिकी बंधकों की सुरक्षित रिहाई के प्रयासों पर हुई चर्चा

    दूसरी बार आईएमईईसी का किया जिक्र 

    एक हफ्ते से भी कम समय में यह दूसरी बार है जब बाइडन ने हमास द्वारा आतंकवादी हमले के संभावित कारण के रूप में भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे (आईएमईईसी) का उल्लेख किया है।

    बता दें कि नए आर्थिक गलियारे को कई लोग चीन की बेल्ट एंड रोड पहल के विकल्प के रूप में देख रहे हैं। इस गलियारे की घोषणा जी20 सम्मेलन में अमेरिका, भारत, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, फ्रांस, जर्मनी, इटली और यूरोपीय संघ के नेताओं ने की थी। 

    इस गलियारे में एक पूर्वी गलियारा शामिल है जो भारत को खाड़ी क्षेत्र से जोड़ता है और एक उत्तरी गलियारा है जो खाड़ी क्षेत्र को यूरोप से जोड़ता है।

    comedy show banner
    comedy show banner