Israel Hamas War: बाइडन और नेतन्याहू ने गाजा के हालात को लेकर की बातचीत, अमेरिकी बंधकों की सुरक्षित रिहाई के प्रयासों पर हुई चर्चा
Israel-Hamas War हमास और इजरायल के बीच चल रहे युद्ध का आज 20वां दिन है। इस जंग के बीच हमास के आतंकियों ने कई अमेरिकियों को गाजा में बंधक बना के रख रखा है। सभी बंधक बने अमेरिकियों की रिहाई के लिए प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बुधवार को चर्चा की है।

रायटर्स, वाशिंगटन। इजरायल और हमास के बीच लगातार युद्ध जारी है। इस विनाशकारी युद्ध में हमास के आतंकियों ने कई अमेरिकियों को बंधक बना रखा है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को गाजा में बंधक बनाए गए अमेरिकियों का "पता लगाने और उनकी रिहाई सुनिश्चित करने के लिए चल रहे प्रयासों" पर चर्चा की है। व्हाइट हाउस ने इसकी जानकारी दी।
व्हाइट हाउस ने एक बयान जारी कर कहा, बाइडन ने नेतन्याहू को "इजरायल और फलस्तीनियों के बीच स्थायी शांति का मार्ग शामिल करने के लिए इस संकट के बाद क्या होगा उस पर ध्यान केंद्रित करने के महत्व" पर भी जोर दिया।
इजरायली और फलस्तीनी समान रूप से जीने के हकदार
बाइडन ने वाशिंगटन में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, "इजरायली और फलस्तीनी समान रूप से सुरक्षा, सम्मान और शांति से साथ-साथ रहने के हकदार हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने गुरुवार को सम्मेलन में कहा कि आतंकवादी समूह हमास फलस्तीनी नागरिकों के पीछे छिपा हुआ है और उनके पीछे छिपकर वह यह घृणित और कायर कार्य को अंजाम दे रहा है।
गाजा में 6 हजार से अधिक लोगों की मौत
गाजापट्टी में स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि इजरायली हमलों में साढ़े अब तक 6 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं इजरायली सरकार के आंकड़ों के अनुसार, 7 अक्टूबर से अब तक गाजा पर इजरायल की ओर से 7600 से अधिक रॉकेट दागे गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।