Israel Hamas War: खूनी जंग में 7044 लोगों की मौत, गाजा पर दागे 7600 रॉकेट; नेतन्याहू ने बताया जमीनी हमले का पूरा प्लान
Israel Hamas War बीते 24 घंटे की बमबारी में गाजा पट्टी में कुल 756 लोग मारे गए हैं जो सात अक्टूबर से जारी युद्ध में एक दिन में मारे गए लोगों की सर्वाधिक संख्या है। मारे गए लोगों में 344 बच्चे हैं। 18 दिन के युद्ध में इजरायली बमबारी में गाजा के कुल 6546 लोग मारे गए हैं।

रॉयटर्स, यरुशलम। इजरायल हमास युद्ध के 19वें दिन इजरायली वायुसेना ने गाजा पट्टी पर भीषण बमबारी की। इस एयरस्ट्राइक में सैकड़ों लोगों की मौत हो गई है। गाजा खाली करने की चेतावनी के बाद से ही इजरायली सेना ने गाजा पर हवाई हमले तेज कर दिए हैं। बीते 24 घंटे की बमबारी में गाजा पट्टी में कुल 756 लोग मारे गए हैं। जबकि गाजा पर हुए हवाई हमलों में 6546 लोगों की मौत हो चुकी है। मारे गए लोगों में 344 बच्चे भी शामिल हैं। वहीं इजरायल में तब तक 1400 लोगों की मौत हो चुकी है। इजरायल हमास युद्ध में अब तक कुल 7044 लोगों की मौत चुकी है।
संयुक्त राष्ट्र की पहल गाजा में हो शांति
एक तरफ जहां इजरायल गाजा में हमास के ठिकानों पर जमीनी हमले की तैयारी कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ संयुक्त राष्ट्र द्वारा इस युद्ध को रोकने और विश्व शांति की सभी योजनाएं विफल होती दिख रही हैं। बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने फिलिस्तीनी हमास आतंकवादियों द्वारा इजरायल पर 7 अक्टूबर को हुए हमले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि भविष्य में इजरायली और फलस्तीनी राज्यों को साथ-साथ शामिल होना होगा।
बाइडन और अल्बानीज का संयुक्त बयान
बाइडन ने वाशिंगटन में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, "इजरायली और फलस्तीनी समान रूप से सुरक्षा, सम्मान और शांति से साथ-साथ रहने के हकदार हैं। बाइडन ने कहा कि इस्लामवादी हमास समूह द्वारा इजराइल पर हमला करने, 1400 लोगों की हत्या करने और विभिन्न राष्ट्रीयताओं के 200 से अधिक लोगों को बंधक बनाने का एक कारण इजरायल और सऊदी अरब के बीच संबंधों को सामान्य होने से रोकना था।"
गाजा पर दागे 7600 से अधिक रॉकेट
गाजापट्टी में स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि इजरायली जवाबी हमलों में साढ़े छह हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं इजरायली सरकार के आंकड़ों के अनुसार, 7 अक्टूबर से अब तक गाजा पर इजरायल की ओर से 7600 से अधिक रॉकेट दागे गए हैं। वहीं संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के मतदान में सहायता प्रस्ताव विफल संयुक्त राष्ट्र में रूस और चीन ने अमेरिकी-मसौदा सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव को वीटो कर दिया, जिसमें फलस्तीनी नागरिकों को आवश्यक भोजन, पानी और दवा पहुंचाने की अनुमति देने के लिए शत्रुता को रोकने का आह्वान किया गया था। संयुक्त अरब अमीरात ने भी नहीं में मतदान किया, जबकि 10 सदस्यों ने पक्ष में मतदान किया और दो अनुपस्थित रहे।
जमीनी हमले के लिए सेना तैयार
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक टेलीविजन बयान में कहा कि इजराइल "जमीनी आक्रमण की तैयारी कर रहा है। मैं कब, कैसे या कितनी बार के बारे में विस्तार से नहीं बताऊंगा। इजराइली टैंक और सैनिक आदेश की प्रतीक्षा में गाजा सीमा पर तैनात हैं। इजरायल ने 360,000 रिजर्विस्ट बुलाए हैं। गाजा पर आक्रमण में देरी करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय दबाव बढ़ रहा है, लेकिन यह दबाव बंधकों के कारण नहीं है। इजरायली सरकार ने कहा कि हमास द्वारा रखे गए 220 बंधकों में से आधे से अधिक के पास 25 विभिन्न देशों के विदेशी पासपोर्ट हैं। माना जाता है कि कई लोगों के पास दोहरी इजरायली राष्ट्रीयता थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।