Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चों के यौन शोषण का अड्डा बना इंस्टाग्राम, बेचे जा रहे अवैध वीडियो; जांच के लिए बनाई गई टास्क फोर्स

    By AgencyEdited By: Achyut Kumar
    Updated: Fri, 09 Jun 2023 08:13 AM (IST)

    इंस्टाग्राम बाल यौन शोषण दिखाने वाली सामग्री को बढ़ावा देने और बेचने के लिए पीडोफाइल नेटवर्क द्वारा उपयोग किया जाने वाला मुख्य मंच है। स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी और वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है।

    Hero Image
    इंस्टाग्राम बना बच्चों के यौन शोषण का अड्डा, टास्क फोर्स का किया गया गठन

    सैन फ्रांसिस्को, एजेंसी। इंस्टाग्राम को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी और वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट की मानें तो इंस्टाग्राम बाल यौन शोषण दिखाने वाली सामग्री को बढ़ावा देने और बेचने के लिए पीडोफाइल नेटवर्क द्वारा उपयोग किया जाने वाला मुख्य मंच बन गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंस्टाग्राम पर यौन शोषण सामग्री का कर रहे विज्ञापन

    यूएस यूनिवर्सिटी के साइबर पॉलिसी सेंटर के शोधकर्ताओं ने कहा, "नाबालिगों द्वारा संचालित खातों के बड़े नेटवर्क खुले तौर पर बिक्री के लिए स्व-निर्मित बाल यौन शोषण सामग्री का विज्ञापन कर रहे हैं।"

    इंस्टाग्राम वर्तमान में इन नेटवर्कों के लिए सबसे महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म है, जिसमें अनुशंसा एल्गोरिदम और डायरेक्ट मैसेजिंग जैसी सुविधाएं हैं, जो खरीदारों और विक्रेताओं को जोड़ने में मदद करती हैं।

    बच्चे खुद संचालित करते हैं अपना अकाउंट

    • जर्नल के अनुसार, इंस्टाग्राम पर कैटेगरी से जुड़े स्पष्ट कीवर्ड और हैशटैग को सर्च कर यूजर्स चाइल्ड पोर्न देख सकते हैं।
    • यह यूजर्स को उन अकाउंट्स की तरफ ले जाता है, जो नाबालिगों से जुड़े यौन कंटेंट को बेचते हैं।
    • यह दावा किया जाता है कि प्रोफाइल को अक्सर खुद बच्चे ही संचालित करते हैं और इसके लिए वे खुले तौर पर यौन छद्म नामों का उपयोग करते हैं।
    • रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि एक निश्चित मूल्य पर बच्चे इन-पर्सन यानी फिजिकल तौर पर मीटिंग्स के लिए भी उपलब्ध हैं। 
    • शोधकर्ताओं ने रिसर्च के दौरान यौन क्रियाओं और खुद को नुकसान पहुंचाने वाले वीडियो के ऑफर भी देखे।
    • टेस्ला और ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने भी रिपोर्ट शेयर करते हुए इसे बेहद चिंताजनक बताया है।

    टास्क फोर्स का गठन

    जर्नल के अनुसार, सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी ने अपनी सुरक्षा सेवाओं के भीतर समस्याओं को स्वीकार किया और कहा कि उसने उठाए गए मुद्दों के समाधान के लिए एक टास्क फोर्स बनाई है। पिछले मार्च में, पेंशन और निवेश कोष ने मेटा के खिलाफ अपने प्लेटफॉर्म पर मानव तस्करी और बाल यौन शोषण छवियों के लिए 'आंखें मूंदने' के लिए शिकायत दर्ज की।

    बता दें,  इंस्टाग्राम एक फोटो और वीडियो शेयरिंग एप है। बड़ी संख्या में लोग इस एप का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, इसके कंटेंट को लेकर लोगों ने अक्सर शिकायत की है। इसमें कई बार आपत्तिजनक कंटेंट भी नजर आ जाते हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner