Crypto के विज्ञापन पर सेंसर का खतरा, Instagram और YouTube जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म उठा सकते हैं ये कदम
Social Media Sites To Face Action for Crypto Regulation यूरोपीय उपभोक्ता समूह ने सोशल मीडिया पर क्रिप्टो संपत्ति के भ्रामक विज्ञापनों के लिए शिकायत दर्ज की है। इस शिकायत में उन्होंने उपभोक्ता संरक्षण पर चिंता जताई है। (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। यूरोपीय उपभोक्ता समूह ने यूरोपीय आयोग और उपभोक्ता प्राधिकरणों से शिकायत की है। जिसके बाद इंस्टाग्राम और फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा और यूट्यूब की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट, टिक-टॉक, ट्विटर को नियामक कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।
अमेरिकी नियामकों ने क्रिप्टो प्लेटफॉर्म Coinbase और Binance और FTX पर मुकदमा किया था। पिछले साल FTX का पतन हुआ था। अमेरिकी नियामकों ने Bitcoin और ether जैसी क्रिप्टो संपत्ति पर शिकायत दर्ज की है। अमेरिकी नियामकों ने उपभोक्ता संरक्षण को लेकर चिंता जताई है।
पिछले महीने यूरोपीय संघ ने क्रिप्टोएसेट रेगुलेशन (MiCa) के लिए दुनिया के पहले व्यापक नियमों को अपनाया।
बीईयूसी ने शिकायत दायर की
बीईयूसी (BEUC) ने गुरुवार को शिकायत दायर की है। उस शिकायत में उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर क्रिप्टो संपत्ति के भ्रामक विज्ञापनों का प्रसार हो रहा है। ये प्रसार एक अनुचित व्यावसायिक अभ्यास है। इस तरह के प्रसार से उपभोक्ताओं को गंभीर नुकसान पहुंचाता है। इससे उपभोक्ताओं को धन की हानि भी होती है। उपभोक्ताओं को इस तरह का नुकासान विज्ञापन के जरिये हो रहा है। ये विज्ञापन सोशल मीडिया पर से हो रहा है।
बीईयूसी ने उपभोक्ता संरक्षण सहयोग नेटवर्क से आग्रह किया कि वो इस तरह के विज्ञापन पर सख्त रोक लगाए। इस तरह की विज्ञापन नीतियों से उपभोक्ताओं गुमराह हो सकते हैं। नेटवर्क को उपभोक्ताओं को बचाने के लिए कई उपाय भी करने चाहिए।
बीईयूसी ने अपने नौ सदस्यों के साथ संयुक्त शिकायत में कहा कि नेटवर्क को बाद में इन उपायों की प्रभावशीलता के बारे में यूरोपीय आयोग को सूचित करना चाहिए।
बीईयूसी समूह ने यूरोपीय उपभोक्ता प्राधिकरणों को वित्तीय सेवाओं के लिए यूरोपीय पर्यवेक्षी प्राधिकरणों के साथ सहयोग करें। इससे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अपनी विज्ञापन नीतियों के अनुसार चलें, ताकि क्रिप्टो के भ्रामक प्रचार को रोका जा सके।
इस शिकायत पत्र पर डेनमार्क, फ्रांस, ग्रीस, इटली, लिथुआनिया, पुर्तगाल, स्लोवाकिया और स्पेन के उपभोक्ता समूहों ने हस्ताक्षर किए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।