Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US CDC: अमेरिकी स्वास्थ्य एजेंसी में दूसरे नंबर के शीर्ष अधिकारी बने भारतवंशी नीरव शाह, सभी का जताया आभार

    By AgencyEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Sun, 15 Jan 2023 07:57 PM (IST)

    अमेरिका की राष्ट्रीय स्वास्थ्य एजेंसी में भारतवंशी नीरव डी. शाह अब दूसरे नंबर के शीर्ष अधिकारी होंगे। उन्हें अमेरिका के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र में प्रधान उपनिदेशक नियुक्त किया गया है। महामारी विशेषज्ञ नीरव शाह वर्तमान में मेन सेंटर फार डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के निदेशक हैं

    Hero Image
    अमेरिकी स्वास्थ्य एजेंसी में दूसरे नंबर के शीर्ष अधिकारी बने भारतवंशी नीरव शाह। फोटो- एपी।

    वाशिंगटन, पीटीआई। अमेरिका की राष्ट्रीय स्वास्थ्य एजेंसी में भारतवंशी नीरव डी. शाह अब दूसरे नंबर के शीर्ष अधिकारी होंगे। उन्हें अमेरिका के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र में प्रधान उपनिदेशक नियुक्त किया गया है। महामारी विशेषज्ञ नीरव शाह वर्तमान में मेन सेंटर फार डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के निदेशक हैं, वह मार्च में यूएस सीडीसी के निदेशक रोशेल वालेंस्की के अधीन अपनी नई भूमिका संभालेंगे। प्रधान उप निदेशक के रूप में उनकी नियुक्ति यूएस सीडीसी निदेशक द्वारा पिछले वर्ष अगस्त में घोषित व्यापक बदलाव के तहत की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिकी जनता को उनके नेतृत्व का मिलेगा लाभ- गवर्नर मिल्स

    मेन राज्य के गवर्नर जैनेट मिल्स ने कहा, 'मेन के लोगों की तरह मुझे राहत मिली है। विस्तृत स्तर पर अमेरिकी जनता को उनके नेतृत्व का लाभ मिलेगा। मिल्स ने ट्वीट किया है, 'कोरोना महामारी फैलने से पहले मेन में आने के बाद से ही डा. शाह मेरे लिए एक विश्वसनीय सलाहकार और मैन सीडीसी के एक असाधारण नेता रहे। लेकिन इससे कहीं आगे वह हमारे समय के सबसे बड़े सार्वजनिक स्वास्थ्य संकटों में से एक के दौरान एक विश्वसनीय सलाहकार और मैन के लोगों के अगुआ थे।

    शाह ने सभी का जताया आभार 

    समाचार पत्र पोलिटिको की रिपोर्ट के मुताबिक, शाह ने पहले मार्च 2021 और सितंबर 2022 के बीच एसोसिएशन ऑफ स्टेट एंड टेरिटोरियल हेल्थ ऑफिसर्स के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया था। शाह ने यह नयी जिम्मेदारी मिलने पर सभी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, 'मैं इस अवसर के लिए आभारी हूं कि गवर्नर मिल्स और आयुक्त (येन) लाम्ब्रे ने मुझे मेन के लोगों की सेवा करने के लिए मौके दिए हैं।'

    यह भी पढ़ें-

    भुरभुरी मिट्टी, खराब ड्रेनेज सिस्टम और अनियंत्रित निर्माण से हुआ भू-धंसाव, पहाड़ के अन्य शहर भी इसकी चपेट में

    Fact Check: ताइवान में आए भूकंप के वीडियो को इंडोनेशिया में हाल में आए भूकंप का बताकर किया जा रहा वायरल

    comedy show banner
    comedy show banner