'ये मेरा धर्म था', भारतीय मूल के युवक ने पिता की हत्या के बाद दिया चौंकाने वाला बयान
अमेरिका में एक 28 वर्षीय भारतीय मूल के अभिजीत पटेल पर अपने 67 वर्षीय पिता अनुपम पटेल की हत्या का आरोप है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अभिजीत ने अपने प ...और पढ़ें

भारतीय मूल के युवक ने की पिता की निर्मम हत्या (फोटो- X/@SangramNayak9)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका में एक 28 साल के भारतीय मूल के युवक पर अपने पिता की निर्मम हत्या करने का आरोप लगा है। यूनाइटेड स्टेट्स की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिजीत पटेल ने अपने 67 साल के पिता अनुपम पटेल को बुरी तरह मारा। अभिजीत की मां जब घर पर पहुंची, तब उसने अपने पिता को खून से लथपथ पाया।
क्या है पूरा मामला?
अभिजीत पटेल ने जिस दिन अपने पिता की हत्या की, उस दिन कातिल की मां और पीड़ित अनुपम पटेल की पत्नी सुबह 5 बजकर 42 मिनट पर अपने काम के लिए निकल गई। इसके बाद घर में केवल बाप-बेटे ही रह गए।
पैच न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, अनुपम पटेल काम पर नहीं जाते थे, क्योंकि उन्हें डायबिटीज थी। अनुपम पटेल का ग्लूकोज मीटर उनकी पत्नी के फोन से जुड़ा था। ये जानकारी कोर्ट में पेश किए गए दस्तावेजों के जरिए सामने आई।
आमतौर पर अनुपम पटेल सुबह 8 बजे अपनी पत्नी को फोन मिलाते थे और अपनी पत्नी को ब्लड सुगर लेवल के बारे में बताते थे। लेकिन वारदात वाले दिन ऐसा नहीं हुआ। अनुपम पटेल के फोन से उनकी पत्नी को कोई फोन नहीं गया। अनुपम पटेल की पत्नी ने अपने बेटे और पति दोनों को फोन लगाया, लेकिन किसी का भी फोन नहीं उठा।
अनुपम पटेल की पत्नी अपने फोन में जब पति का ग्लूकोज लेवल चेक किया, तब वे घबरा गईं और सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर घर वापस लौट आईं। जब वे घर लौटीं, तब उनके बेटे ने कहा कि मैंने अपने पिता का ध्यान अच्छी तरह रखा है और आपको जाकर उन्हें देखना चाहिए।
महिला ने जब कमरे में गई, तब उसने देखा कि उसके पति बिस्तर पर खून से लथपथ लेटे हैं। पीड़ित की पत्नी ने तुरंत ही पुलिस को फोन करके बुलाया। डॉक्टर भी थोड़ी देर में पहुंच गए और उन्होंने अनुपम पटेल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस को अनुपम पटेल के शरीर के पास एक धारदार हथियार भी मिला।
कातिल ने कहा- ये मेरा धर्म था
पिता की निर्मम हत्या करने वाले अभिजीत पटेल ने पुलिस के आगे सरेंडर कर दिया। अभिजीत पटेल ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि अपने पिता को मारना उसका धर्म था, क्योंकि उसके पिता ने बचपन में उसके साथ यौन उत्पीड़न किया।
अभिजीत पटेल ने ये भी माना कि उसका मेडिकल ट्रीटमेंट चल रहा है और डॉक्टरों का मानना है कि अपने पिता की हत्या के अभिजीत पटेल के दावे भ्रमपूर्ण हैं।
यह भी पढ़ें- 'इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ खड़ा होना पड़ेगा', सिडनी आतंकी हमले पर बोले ट्रंप
यह भी पढ़ें- US ने की वेनेजुएला की घेराबंदी, मादुरो सरकार आतंकी संगठन घोषित; तेल टैंकरों के आने-जाने पर रोक

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।