Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका में भारतीय वाणिज्य दूतावास का विस्तार, वीजा और पासपोर्ट सेवाओं के लिए खोले नए केंद्र

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 04:15 PM (IST)

    भारत ने अमेरिका में आठ नए वाणिज्य दूतावास आवेदन केंद्र खोले हैं जिससे वीजा और पासपोर्ट जैसी सेवाएं आसान होंगी। राजदूत विनय क्वात्रा ने बोस्टन कोलंबस डलास डेट्रॉइट समेत कई शहरों में इन केंद्रों का उद्घाटन किया। अब अमेरिका में कुल 17 आईसीएसी हो गए हैं जिससे भारतीय और अमेरिकी नागरिकों को वाणिज्यिक सेवाएं मिल सकेंगी।

    Hero Image
    भारत ने अमेरिका में खोले नए वीजा और पासपोर्ट सेंटर। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    पीटीआई, न्यूयार्क। भारत ने अमेरिका में आठ नए वाणिज्य दूतावास आवेदन केंद्रों का उद्घाटन किया, जिससे वीजा, पासपोर्ट और अन्य सेवाओं की पहुंच में महत्वपूर्ण वृद्धि होगी।

    अमेरिका में भारत के राजदूत विनय क्वात्रा ने शुक्रवार को बोस्टन, कोलंबस, डलास, डेट्राइट, एडीसन, आरलैंडो, रैले और सैन जोस में नए भारतीय वाणिज्य दूतावास आवेदन केंद्रों (आइसीएसी) का वर्चुअल उद्घाटन किया। एक अतिरिक्त आइसीएसी जल्द ही लास एंजिलिस में खोला जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिलेंगी ये सुविधाएं

    एक अगस्त 2025 से सभी वाणिज्यिक सेवाएं, जिसमें पासपोर्ट, वीजा, ओसीआइ, सरेंडर सर्टिफिकेट, जीवन प्रमाण पत्र, जन्म/विवाह प्रमाण पत्र, पुलिस क्लियरेंस और अन्य सुविधाएं शामिल हैं, केवल वीएफएस ग्लोबल केंद्रों के माध्यम से प्रदान की जाएंगी।

    ज्यादा सुलभ हुईं सेवाएं

    इस विस्तार के साथ अमेरिका में आईसीएसी की कुल संख्या 17 हो गई है, जिससे देश में भारतीय और अमेरिकी नागरिकों के लिए वाणिज्यिक सेवाएं अधिक सुलभ हो गई हैं। क्वात्रा ने इसे अमेरिका में भारतीय दूतावास द्वारा प्रदान की जाने वाली वाणिज्यिक सेवाओं की पहुंच का महत्वपूर्ण विस्तार बताया, जहां लगभग 50 लाख भारतीय प्रवासी रहते हैं।

    ये भी पढ़ें: अपनों को भी नहीं छोड़ रहे ट्रंप, ब्याज न कम करने पर Fed चेयरमैन पर निकाला गुस्सा, कहा- छीन लो इनकी शक्तियां