Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India-America Top News: राजकोट को मिला इंटरनेशनल एयरपोर्ट, अमेरिका ने की नाइजर में हुए तख्तापलट की निंदा

    By Jagran NewsEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Thu, 27 Jul 2023 06:23 PM (IST)

    भारत और अमेरिका में गुरुवार को कई अहम घटनाएं घटित हुईं जिन्हें सुर्खियों में जगह मिलीं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजकोट के रेस कोर्स ग्राउंड में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने विपक्षियों को जमकर लताड़ा। इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मिशन 2024 के तहत तमिलनाडु के रामेश्वरम से एन मन एन मक्का यात्रा की शुरुआत करेंगे।

    Hero Image
    अमेरिका ने की नाइजर में हुए तख्तापलट की निंदा

    वॉशिंगटन, ऑनलाइन डेस्क। भारत और अमेरिका में गुरुवार को कई अहम घटनाएं घटित हुईं, जिन्हें सुर्खियों में जगह मिलीं। यूं तो पूरे विश्व की नजर भारत और अमेरिका पर रहती ही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजकोट के रेस कोर्स ग्राउंड में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने विपक्षियों को जमकर लताड़ा, जबकि अमेरिका से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई। हेल्टन होटल में नाबालिग युवती ने मां के साथ कथित झगड़े के बाद एक सोफे में आग लगा दी। जिसके बाद दमकल विभाग ने मोर्चा संभाला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मिशन 2024 के तहत तमिलनाडु के रामेश्वरम से 'एन मन, एन मक्का' यात्रा की शुरुआत करेंगे। वहीं, अमेरिका में एमएस की पढ़ाई करने गई भारतीय छात्रा बेहद खराब स्थिति में पाई गई है। ऐसे में हम आपको दोनों देशों की मुख्य खबरों से अवगत कराने वाले हैं।

    भारत के प्रमुख समाचार (India Top News)

    चीन के स्टेपल वीजा जारी करने पर भारत ने लगाई लताड़

    अरुणाचल प्रदेश के कुछ लोगों को स्टेपल वीजा जारी करने पर विदेश मंत्रालय ने इसका कड़ा विरोध किया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि यह अस्वीकार्य है और हमने चीनी पक्ष के समक्ष इसका कड़ा विरोध दर्ज कराया है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    Mission 2024 के लिए बीजेपी निकालेगी 'एन मन, एन मक्का' यात्रा

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 2024 लोकसभा चुनाव से पहले अपना जनाधार बढ़ाने के लिए 'एन मन, एन मक्का' (मेरी भूमि, मेरे लोग) यात्रा की शुरुआत 28 जुलाई से करेंगे। अमित शाह इस यात्रा की शुरुआत तमिलनाडु में रामेश्वरम से करेंगे। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    15 सितंबर तक पद पर बने रहेंगे ED निदेशक एसके मिश्रा

    सुप्रीम कोर्ट ने ED निदेशक एसके मिश्रा को 15 सितंबर तक ईडी निदेशक पद पर बने रहने की अनुमति दे दी है। केंद्र सरकार की याचिका पर सुनवाई करते हुए 27 जुलाई (गुरुवार) को शीर्ष अदालत ने यह फैसला सुनाया। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    पूर्ववर्ती सरकार होती तो 300 रुपये लीटर मिलता दूध: पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को राजकोट के रेस कोर्स ग्राउंड में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे। इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्ववर्ती सरकार को जमकर लताड़ा और कहा कि अगर वह सरकार होती तो आज दूध 300 रुपये लीटर और दाल 500 रुपये किलो मिलती। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    रेलवे का सेंट्रल कंट्रोल एंड कमांड सेंटर स्थापित

    भारतीय रेलवे के सेंट्रल कंट्रोल एंड कमांड सेंटर का शिलान्यास बुधवार को दिल्ली में हुआ। यह आपात स्थिति में पूरे भारतीय रेलवे के लिए मुख्य केंद्र के रूप में काम करेगा। समारोह में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के महानिदेशक संजय चंदर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    अमेरिका के प्रमुख समाचार (America Top News)

    अमेरिका ने की नाइजर के राष्ट्रपति की तत्काल रिहाई की मांग

    नाइजर के राष्ट्रपति मोहम्मद बज़ौम को सैनिकों द्वारा बलपूर्वक सत्ता से हटाए जाने को लेकर अमेरिका ने निंदा की है। अमेरिका ने मोहम्मद बज़ौम की "तत्काल रिहाई" का आह्वान करते हुए कहा कि हम लोकतांत्रिक रूप से चुने गए राष्ट्रपति का पुरजोर समर्थन करते हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    नाबालिग ने मां के साथ कथित झगड़े के बाद सोफे में लगाई आग

    अमेरिका से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। बता दें कि एक 16 वर्षीय नाबालिग ने अपनी मां के साथ कथित तौर पर झगड़े के बाद एक होटल के सोफे में आग लगा दी। जिसकी वजह से होटल में आग लग गई। हालांकि, इस घटना को लेकर पुलिस ने 16 वर्षीय नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    भूख से तड़प रही अमेरिका में MS की पढ़ाई करने गई भारतीय छात्रा

    अमेरिका में एमएस की पढ़ाई करने गई भारतीय छात्रा बेहद खराब स्थिति में पाई गई है। छात्रा तेलंगाना की बताई जा रही है। उसकी मां ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखकर उसे घर वापस लाने के लिए मदद मांगी है। यहां पढ़ें पूरी खबर...