H1B वीजा पर आया बड़ा अपडेट, किसे भरना होगा भारी-भरकम शुल्क? अमेरिका ने दी सफाई
डोनाल्ड ट्रंप ने एच-1बी वीजा के नए नियमों पर हस्ताक्षर किए हैं जिसके तहत वीजा धारकों को सालाना 1 लाख डॉलर की फीस देनी होगी। यह नियम नए वीजा धारकों पर लागू होगा वर्तमान धारकों पर नहीं। प्रशासनिक अधिकारी ने स्पष्ट किया कि जो लोग अमेरिका से बाहर हैं उन्हें रविवार से पहले वापस आना होगा अन्यथा शुल्क देना होगा।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज यानी 20 सितंबर को एच-1बी वीजा के नए नियमों पर हस्ताक्षर किए।
अब से एच-1बी वीजा धारक (h1b visa fees 2025) को सालाना 1 लाख डॉलर की फीस देनी होगी। इस समय वर्तमान में जो एच-1बी वीजाधारक हैं उन्हें 21 घंटे के अंदर अमेरिका पहुंचना भी है।
किन्हें देना होगा शुल्क?
इस बीच एक वरिष्ठ अमेरिकी प्रशासनिक अधिकारी ने कहा कि जो लोग अमेरिका से जा रहे हैं या भारत आ रहे हैं उन्हें रविवार से पहले वापस आने या 100000 डॉलर शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने बताया कि ये शुल्क सिर्फ नए धारकों के लिए है, वर्तमान धारकों के लिए नहीं है।
इस नियम के तहत यह भी बताया गया है कि अगर लोग लेट हो जाते हैं तो अमेरिका में एंट्री नहीं मिलेगी। एंट्री लेने के लिए 1 लाख डॉलर यानी करीब 88 लाख रुपये (h1b visa fees) का भुगतान करना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।