Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    H-1B वीजा देने में Amazon सबसे आगे, दूसरे नंबर पर है यह भारतीय कंपनी

    Updated: Sat, 27 Sep 2025 04:53 PM (IST)

    अमेरिका की नागरिकता और आव्रजन सेवा के आंकड़ों से पता चलता है कि 2025 की पहली छमाही में एच-1बी वीजा मंजूरी में अमेज़न सबसे आगे रहा। अमेज़न को 10 हजार से ज्यादा वीजा मंजूरी मिली जबकि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज दूसरे स्थान पर रही। राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा एच-1बी वीजा शुल्क में बढ़ोतरी से टेक्नोलॉजी सेक्टर को झटका लगा है। पिछले साल भारत ने कुल 71% एच-1बी वीजा हासिल किए थे।

    Hero Image
    दूसरे नंबर पर है यह भारतीय कंपनी (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका की नागरिकता और आव्रजन सेवा (USCIS) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 2025 की पहली छमाही में H-1B वीजा मंजूरी में अमेजन सबसे आगे रहा। ई-कॉमर्स दिग्गज कंपनी अमेजन को 30 जून 2025 तक 10 हजार 44 वीजा मंजूरी मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) दूसरे स्थान पर रही, जिसे 5505 वीजा मंजूरी मिली। वहीं माइक्रोसॉफ्ट 5189, मेटा 5123 और एप्पल 4202 तीसरे, चौथे और पांचवां स्थान पर रहे। ये सभी कंपनियां इंजीनियरिंग, रिसर्च और डेवलपमेंट जैसे विशेष क्षेत्रों में कुशल पेशेवरों को नियुक्त करने के लिए H-1B प्रोग्राम का उपयोग करती है।

    H-1B वीजा शुल्क में बढ़ोतरी

    पिछले हफ्ते अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने H-1B वीजा के लिए सलाना 1 लाख डॉलर फीस लागू करने का एलान किया है। इस कदम से टोक्नोलॉजी सेक्टर को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि यह उद्योग भारतीय और चीनी पेशेवरों पर काफी हद तक निर्भर है।

    ट्रंप ने इस फैसले पर प्रतिक्रिया की आशंका जताते हुए कहा, "मुझे लगता है कि वे बहुत खुश होंगे"। हालांकि, टेक इंडस्ट्री में इस फैसले को लेकर चिंता गहराने लगी है। अमेरिकी वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक ने कहा, "अगर आपको किसी को ट्रेन करना है तो हमारे बेहतरीन विश्वविद्यालयों से हाल ही में ग्रेजुएट हुए अमेरिकी छात्रों को ट्रेन करो। बाहर से लोगों को मत लाओ जो हमारी नौकरियां ले जाएं।"

    कितने प्रतिशत भारतीयों को मिला H-1B वीजा

    बता दें, H-1B वीजा पाने वालों की सूची में भारत सबसे ऊपर बना हुए है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल भारत ने कुल 71% मंजूर हुए वीजा हासिल किए, जबकि चीन 11.7% के साथ दूसरे स्थान पर रहा।

    बोइंग के पूर्व कर्मचारी जॉन बार्नेट की मौत के बाद परिवार ने कंपनी से हजारों डॉलर में किया समझौता, आखिर कैसे हुई थी डेथ?