Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    H1-B वीजा पर इंडियंस की बढ़ी टेंशन, भारतीय दूतावास ने जारी किया इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 07:49 AM (IST)

    H1-B वीजा को लेकर ट्रंप प्रशासन के फैसले के बाद अमेरिका में रहने वाले भारतीयों की चिंता बढ़ गई है। दूतावास ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है +12025509931 जिस पर कॉल या व्हाट्सएप करके आपात स्थिति में सहायता मांगी जा सकती है। यह कदम H1-B वीजा धारकों जिनमें से 71% भारतीय हैं को ध्यान में रखकर उठाया गया है।

    Hero Image
    अमेरिका में स्थित भारतीय दूतावास। फोटो - सोशल मीडिया

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। H1-B वीजा को लेकर ट्रंप प्रशासन की घोषणा के बाद अमेरिका में रहने वाले भारतीयों की चिंता भी बढ़ गई है। अमेरिका से बाहर गए सभी H1-B वीजा धारकों को 24 घंटे में अमेरिका लौटना पड़ रहा है। ऐसे में भारतीय नागरिकों की सहायता के लिए अमेरिका में स्थित भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय दूतावास का इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर +12025509931 है। भारतीय नागरिक इस नंबर पर कॉल या व्हाट्सएप मैसेज भी करके सहायता मांग सकते हैं। हालांकि, इस नंबर का इस्तेमाल सिर्फ आपात स्थिति के लिए ही किया जा सकता है।

    भारतीय दूतावास ने शेयर की पोस्ट

    बीते दिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने H1-B वीजा की फीस बढ़ाकर 1,00,000 डॉलर (लगभग 90 लाख रुपये) कर दी है। वहीं, अमेरिका में सबसे ज्यादा H1-B वीजा धारक भारतीय हैं। अमेरिका में कुल H1-B वीजा धारकों में भारतीयों की संख्या 71 प्रतिशत है। इसी संदर्भ में भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा,

    आपात सहायता के इच्छुक भारतीय फोन नंबर +12025509931 पर कॉल या व्हाट्सएप कर सकते हैं। इस नंबर का इस्तेमाल आपात स्थिति के लिए ही किया जा सकता है।

    किसपर लागू होंगे नए नियम?

    व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लैविट ने ट्रंप प्रशासन के नए फैसले पर सफाई देते हुए कहा कि यह फीस H1-B वीजा के लिए अप्लाई करने वाले नए आवेदनों पर लगेगी। पहले से H1-B वीजा का लाभ उठा रहे लोगों को यह फीस भरने की आवश्यकता नहीं है।

    यह भी पढ़ें- H-1B Visa: ट्रंप के फैसले की अमेरिका में हो रही आलोचना, विरोध शुरू; आइटी उद्योग पर होगा भयानक असर